बुमराह की घातक गेंदबाजी की बदौलत भारत ने IND vs ENG 3rd Test में इंग्लैंड को पहली पारी में 387 रन पर समेट दिया. जो रूट, बेन स्टोक्स, हैरी ब्रूक, क्रिस वोक्स और जोफ्रा आर्चर जैसे अहम बल्लेबाज उनके शिकार बने. दिन का खेल समाप्त होने के बाद उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “जब मैं भारत के लिए खेलता हूं, तो मेरी कोशिश रहती है कि जितना हो सके टीम के लिए योगदान दूं. जब ऐसा कर पाते हैं, तो अच्छा लगता है कि टीम को अच्छी स्थिति में पहुंचाया. मेरा सोचने का तरीका यही है. जब तक मैं ये जर्सी पहन रहा हूं, जजमेंट होते रहेंगे, क्योंकि हर क्रिकेटर इससे गुजरता है. जब तक टीवी पर खेलूंगा, तब तक जजमेंट रहेगा.”
‘लोग मेरे जरिए पैसे कमा रहे हैं’
जसप्रीत बुमराह से जब पूछा गया कि लगातार अच्छे प्रदर्शन के बावजूद उन्हें आलोचनाओं का सामना क्यों करना पड़ता है। इस पर बुमराह ने बड़ी साफगोई और हाजिरजवाबी के साथ जवाब देते हुए कहा, “ऑनर्स बोर्ड पर नाम आना अच्छी बात है, लेकिन मुझे पता है कि चर्चाएं होती रहेंगी. यहां इतने कैमरे हैं, यहां तक कि जब हम प्रैक्टिस करते हैं तब भी कैमरे लगे होते हैं. ये व्यूज और सब्सक्राइबर्स का दौर है. हर कोई कुछ ना कुछ सनसनीखेज बनाना चाहता है. बहुत कुछ होता है, लेकिन ये मेरे हाथ में नहीं है.” उन्होंने मुस्कराते हुए आगे कहा, “लोग मेरे जरिए पैसे कमा रहे हैं, तो अच्छी बात है. कम से कम मुझे दुआएं तो देंगे कि मैंने उन्हें व्यूज दिलवाए. लेकिन मैं इन सब चीजों के बारे में नहीं सोचता.”
सचिन सर को भी जज किया गया
अपने प्रदर्शन और वर्कलोड के शोर पर उन्होंने सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) का उदाहरण देते हुए कहा, उन्होंने आगे कहा, “यह प्रोफेशनल स्पोर्ट्स का हिस्सा है. आपको हमेशा आपके प्रदर्शन के आधार पर आंका जाएगा रोज, हर दिन. जब सचिन सर ने 200 टेस्ट खेले, तब भी उन्हें जज किया गया. मैंने अब इसे स्वीकार कर लिया है. सब जज करते हैं. और हां… मैं सवाल भूल गया हूं, लेकिन यही तरीका है.”
वहीं मैच की बात करें, तो इंग्लैंड के 387 रन के जवाब में दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 3 विकेट पर 145 रन बना लिए हैं. केएल राहुल अर्धशतक बनाकर क्रीज पर हैं और उनके साथ ऋषभ पंत मौजूद हैं. भारत अभी भी इंग्लैंड के स्कोर से 242 रन पीछे है, लेकिन बुमराह की गेंदबाजी ने पहले दिन पिछड़ रही भारतीय टीम को बराबरी पर ला खड़ा किया है.
बार-बार मत डिमांड करो, सीख लो… जो रूट ने टीम इंडिया पर कसा तंज, फिर ड्यूक बॉल के लिए दिया सुझाव
‘किसी की वाइफ कॉल कर रही है’, जसप्रीत बुमराह ने लिए मजे, अपने बेटे को लेकर कही ये बात
‘आपके लिए ही…’, जडेजा ने चिढ़ाया तो बुमराह ने दिया ऐसा धांसू जवाब, लॉर्ड्स में जस्सी का निराला अंदाज, वीडियो