पृथ्वी शॉ ने मुंबई क्रिकेट से तोड़ा नाता, खुद बताया इस निर्णय का कारण, अब करेंगे ये काम

Prithvi Shaw Left Mumbai Domestic Team: पृथ्वी शॉ ने मुंबई की घरेलू टीम छोड़ दी और एमसीए से एनओसी हासिल कर ली है. वह पिछले साल खराब फिटनेस के कारण मुंबई रणजी टीम से बाहर कर दिए गए थे. हाल के वर्षों में उनके अनुशासन संबंधी विवादों ने उनके खेल से ज्यादा ध्यान खींचा है.

By Anant Narayan Shukla | June 24, 2025 11:19 AM
an image

Prithvi Shaw Left Mumbai Domestic Team: भारतीय टीम से बाहर चल रहे बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने सोमवार को अपनी घरेलू टीम मुंबई से रिश्ता तोड़ दिया. मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) ने एक क्रिकेटर के रूप में प्रगति और विकास के लिए नई घरेलू टीम से अनुबंध करने के लिए उन्हें अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) जारी किया. पृथ्वी पिछले कुछ समय से लाल गेंद की टीम से बाहर हैं लेकिन उन्होंने सफेद गेंद (सीमित ओवरों के प्रारूप) की क्रिकेट खेली है. हालांकि उनके मैदान के बाहर के अनुशासनात्मक मुद्दों ने मैदान पर उनके प्रदर्शन से अधिक सुर्खियां बटोरी हैं.

एमसीए ने पृथ्वी का पत्र मिलने और इसे स्वीकृति देने की पुष्टि की. एमसीए ने कहा, ‘‘मुंबई क्रिकेट संघ सूचित करना चाहता है कि क्रिकेटर पृथ्वी शॉ ने आगामी घरेलू सत्र में पेशेवर खिलाड़ी के रूप में किसी अन्य राज्य का प्रतिनिधित्व करने के लिए औपचारिक रूप से अनापत्ति प्रमाण पत्र के लिए आग्रह किया था. इस पर विचार करने के बाद एमसीए ने एनओसी दे दिया. ’’

एमसीए ने दी शुभकामनाएं

एमसीए सचिव अभय हडप ने कहा कि संघ पिछले कुछ वर्षों में पृथ्वी के योगदान की सराहना करता है. उन्होंने कहा, ‘‘पृथ्वी शॉ एक असाधारण प्रतिभा है और उन्होंने मुंबई क्रिकेट में महत्वपूर्ण योगदान दिया है. हम उनके फैसले का सम्मान करते हैं और उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हैं.’’ पच्चीस वर्षीय पृथ्वी ने एमसीए को भेजे पत्र में कहा कि वह मुंबई टीम में बिताए समय के लिए आभारी हैं लेकिन अब आगे बढ़ना चाहते हैं.

अवसर देने के लिए पृथ्वी ने जताया आभार

पृथ्वी ने 2017 में मुंबई के लिए पदार्पण किया था. अपने पत्र में उन्होंने कहा, ‘‘मैं इस अवसर पर मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) को ईमानदारी से धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने संघ का प्रतिनिधित्व करने के दौरान मुझे बहुमूल्य अवसर और अटूट समर्थन दिया.’’ उन्होंने कहा, ‘‘एमसीए ढांचे का हिस्सा बनना बेहद सम्मान और सौभाग्य की बात है और मैं यहां प्राप्त अनुभव के लिए बहुत आभारी हूं.

दूसरे राज्य संघ से खेलने का मिला अवसर

उन्होंने टीम छोड़ने की इच्छा के अपने कारण बताए. पृथ्वी ने कहा, ‘‘मेरे करियर के इस मोड़ पर मुझे एक अन्य राज्य संघ के तहत पेशेवर क्रिकेट खेलने का एक शानदार अवसर मिला है जो मुझे विश्वास है कि एक क्रिकेटर के रूप में मेरे विकास और प्रगति में और योगदान देगा. इसके मद्देनजर मैं आपसे विनम्र अनुरोध करता हूं कि मुझे अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) जारी करें जो मुझे आगामी घरेलू सत्र में आधिकारिक रूप से नए राज्य संघ का प्रतिनिधित्व करने में सक्षम बनाएगा.’’

पिछले साल रणजी टीम से कर दिए गए थे बाहर

हालांकि अभी यह पता नहीं चला है कि पृथ्वी कौन सी टीम से जुड़ने जा रहे हैं. पृथ्वी ने कहा कि उन्होंने यह निर्णय ‘सावधानीपूर्वक विचार करने और एमसीए के प्रति अत्यंत सम्मान के साथ’ लिया है. भारत के लिए पांच टेस्ट और छह एकदिवसीय मैच खेलने वाले पृथ्वी को पिछले साल खराब फिटनेस और अनुशासन की कमी के कारण मुंबई रणजी टीम से बाहर कर दिया गया था.

रणजी ट्रॉफी के बाकी सत्र से बाहर रहने के बाद पृथ्वी ने आखिरी बार मुंबई के लिए प्रीमियर घरेलू टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी के फाइनल में मध्य प्रदेश के खिलाफ खेला था जिसमें उनकी टीम ने पांच विकेट से जीत दर्ज की थी. पृथ्वी की फिटनेस और अनुशासन की पिछले सत्र में ना केवल प्रशासकों ने कड़ी आलोचना की थी बल्कि सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मुंबई को खिताब दिलाने वाले श्रेयस अय्यर भी थोड़े नाखुश दिखे.

‘ये जरूरी नहीं है ठीक है…’ एक गलती और बड़-बड़ करते खुद को कोचिंग देने लगे ऋषभ पंत, देखें वीडियो

गांगुली-धोनी की कप्तानी में जो न हुआ गिल के नेतृत्व ने कर दिखाया, 93 साल में टीम इंडिया ने पहली बार छुआ ये मुकाम

राहुल और पंत के शतक पर गदगद हुए संजीव गोएनका, ऐसी बात लिखकर दिया रिएक्शन

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version