लाहौर से बदला चुकता करना चाहेगा मुल्तान
लाहौर के खिलाफ यह फाइनल मैच मुल्तान सुल्तांस के लिए पिछले साल की हार का बदला लेने का मौका होगा. बता दें कि साल 2022 में ये दोनों टीमें पाकिस्तान सुपर लीग के फाइनल में पहुंची थीं. तब खिताबी मुकाबले में लाहौर कलंदर्स ने मुल्तान सुल्तांस को 42 रन से हराया था. वहीं, जब 18 मार्च को ये दोनों टीमें आमने-सामने होंगी तो मुल्तान सुल्तांस के कप्तान पिछले साल की हार का हिसाब बराबर करना चाहेंगे. जबकि लाहौर की टीम फिर से पीएसएस का खिताब अपने नाम करना चाहेगी.
वेदर-पिच रिपोर्ट
लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम की पिच पाकिस्तान की अन्य पिच की तरह ही है. पीएसएल के दौरान यहां भी हाई स्कोरिंग मैच होते रहे हैं. इस मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने सभी 6 मैच जीते हैं. यहां पर स्पिनर को काफी मदद मिलती है. ऐसे में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला सही साबित हो सकता है. शहर का तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. इस दौरान आर्द्रता 30 फीसदी रहेगी. मैच के दौरान बारिश की भविष्यवाणी नहीं की गई है.
Also Read: Pakistan: इमरान खान की गिरफ्तारी को लेकर लाहौर में मचा बवाल, PSL पर छाए संकट के बादल
कब और कहां देखें लाइव?
लाहौर कलंदर्स और मुल्तान सुल्तांस के बीच पीएसएल का फाइनल मैच 18 मार्च को भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. भारत में इस मैच का लाइव प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा. इसके अलावा जिन यूजर्स के पास Sony LIV एप का सब्सक्रिप्शन है वे ऑनलाइन स्ट्रीमिंग के जरिए मैच का लुत्फ अपने मोबाइल फोन पर उठा सकते हैं. साथ ही आप JioTV पर भी इस मैच की लाइव स्ट्रीम फ्री में देख सकते हैं.
लाहौर कलंदर्स की संभावित प्लेइंग XI
शाहीन शाह अफरीदी (कप्तान), राशिद खान, डेविड वीजे, अब्दुल्लाह शफीख, जमान खान, फखर जमां, हुसैन तलत, सिकंदर रजा, कामरान गुलाम, सैम बिलिंग्स, हारिस रऊफ.
मुल्तान सुल्तांस की संभावित प्लेइंग XI
मोहम्मद रिजवान (कप्तान/विकेटकीपर), रिली रूसो, कायरन पोलार्ड, टिम डेविड, खुशदिल शाह, अनवर अली, उसामा मीर, अब्बास अफरीदी, इजहारुलहक नवीद, इहसानुल्लाह