Pakistan: इमरान खान की गिरफ्तारी को लेकर लाहौर में मचा बवाल, PSL पर छाए संकट के बादल
Imran Khan Arrest, PSL 2023: पाकिस्तानी मीडिया की मानें तो ये सब जहां हो रहा है वो गद्दाफी स्टेडियम से कुछ ही दूरी पर है, जबकि टीमें जिस होटल में ठहरी है वो भी घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर है. इसी वजह से मंगलवार को मुल्तान सुल्तांस और लाहौर कलंदर्स की टीमों का प्रैक्टिस सेशन भी रद्द करना पड़ा.
By Sanjeet Kumar | March 15, 2023 1:16 PM
PSL 2023 Playoffs: पाकिस्तान के वर्ल्डकप वीनिंग कप्तान और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी को लेकर लाहौर में बवाल मच हुआ है. लाहौर स्थित उनके आवास पर गिरफ्तारी करने आई पुलिस और उनके समर्थक के बीच झड़प भी हुई. वहीं, इस राजनीतिक उथल-पुथल के कारण पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) 2023 प्लेऑफ पर खतरे का बादल मंडरा रहा है. दरअसल, आज यानी 15 मार्च को पीएसएल 2023 का पहला प्लेऑफ मैच खेला जाना है, लेकिन इससे पहले लाहौर में हालात बिगड़ गए हैं. ऐसे में प्लेऑफ मुकाबले स्थगित भी हो सकते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीएसएल मैनेजमेंट ने इसको लेकर इमरजेंसी मीटिंग भी बुलाई है.
लाहौर में इमरान के समर्थकों का प्रदर्शन जारी
लाहौर में चारों तरफ पुलिस और इमरान खान के समर्थकों के बीच झड़प जारी है. पूर्व प्रधानमंत्री को अरेस्ट करने के लिए पुलिस बल आंसू गैस का प्रयोग कर रही है. उनके खिलाफ इमरान खान के समर्थकों ने भी पथराव किया है. पाकिस्तानी मीडिया की मानें तो ये सब जहां हो रहा है वो गद्दाफी स्टेडियम से कुछ ही दूरी पर है, जबकि टीमें जिस होटल में ठहरी है वो भी घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर है. इसी वजह से मंगलवार को मुल्तान सुल्तांस और लाहौर कलंदर्स की टीमों का प्रैक्टिस सेशन भी रद्द करना पड़ा और अब पीएसएल प्लेऑफ मुकाबले पर भी रद्द होने का खतरा मंडरा रहा है.
BREAKING: All details on emergency meeting to decide the future of PSL. Will it be shifted to UAE or Karachi? Or will it be postponed for another month? Chaos. #HBLPSL8#ImranKhanPTI#Zaman_Park
आपको बता दें कि पीएसएल प्लेऑफ के मुकाबले गुरुवार 15 मार्च से शुरू हो रहे हैं. पहला मैच गद्दाफी स्टेडियम में लाहौर कलंदर्स और मुल्तान सुल्तानस के बीच होना है. दूसरा मैच भी गद्दाफी स्टेडियम में इस्लामाबाद यूनाइटेड और पेशावर जाल्मी के बीच होगा. प्लेऑफ के बाद फाइनल भी इसी ग्राउंड पर खेला जाना है. जबकि गद्दाफी स्टेडियम के करीब स्थिति चिंताजनक है. इस कारण प्लेऑफ मुकाबले स्थगित भी हो सकते हैं.
पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, बुधवार को पीसीबी की एक इमरजेंसी मीटिंग होगी जिसके बाद पीएसएल 2023 के भविष्य पर फैसला लिया जाएगा. माना जा रहा है कि जरूरत पड़ने पर प्लेऑफ मुकाबले कराची शिफ्ट किए जा सकते हैं. अगर वहां भी हालात खराब रहे तो पीएसएल के बचे हुए मुकाबले यूएई में भी खेले जा सकते हैं.