भारत के हमलों से डर, PSL लेकर भागा पाकिस्तान, इस देश में होगा आयोजन

India Pakistan War: पहलगाम हमले के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों पर हमला कर कई आतंकियों को मार गिराया. इसके जवाब में पाकिस्तान 7 मई से भारत पर हमले कर रहा है, इसके जवाब में भारत की ओर से भी कार्रवाई जारी है, जिनमें रावलपिंडी स्टेडियम पर ड्रोन गिरने की घटना भी शामिल है. हालात बिगड़ने के चलते PSL 2025 के बचे हुए मुकाबले अब UAE में कराए जाएंगे.

By Anant Narayan Shukla | May 9, 2025 6:21 AM
an image

India Pakistan War: पहलगाम हमले के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों पर हमले करके कई आतंकियों को मार गिराया था. इस हमले के विरोध में पाकिस्तान की ओर से भारत के ऊपर 7 मई से पाकिस्तान की ओर से हमले किए जा रहे हैं. 8 और 9 मई की रात को भी देश के उत्तरी हिस्से में कई हमले किए गए. इस हमले की वजह से भारत की ओर से भी जवाबी कार्रवाई की जा रही है. पाकिस्तान ने दावा किया कि भारत की ओर से रावलपिंडी स्टेडियम पर ड्रोन हमला किया गया. अब पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के 10वें संस्करण के शेष मुकाबले भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के चलते संयुक्त अरब अमीरात (UAE) स्थानांतरित कर दिए गए हैं. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने घोषणा की है कि लीग के इन बचे हुए आठ मैचों की तारीख और स्थान की आधिकारिक पुष्टि जल्द ही की जाएगी.

ईएसपीएन क्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, विदेशी खिलाड़ी पहले ही पाकिस्तान छोड़कर UAE के लिए रवाना हो चुके हैं, जहां अब लीग के बाकी मैच खेले जाएंगे. अगले मैच के आयोजन में कुछ दिन का समय लग सकता है, क्योंकि PCB को अब नए वेन्यू तय करने हैं. पहले के कार्यक्रम के अनुसार, बाकी बचे चार मैच रावलपिंडी में, एक मुल्तान में और अंतिम तीन लाहौर में खेले जाने थे. PCB ने पहले एक अपडेट में कहा था कि लीग का कार्यक्रम बदला जाएगा, लेकिन उस समय यह स्पष्ट नहीं किया गया था कि मुकाबले पाकिस्तान के बाहर कराए जाएंगे, हालांकि कराची को एक संभावित विकल्प माना जा रहा था.

गुरुवार, 8 मई को कराची किंग्स और पेशावर जाल्मी के बीच रावलपिंडी स्टेडियम में एक मुकाबला खेला जाना था, जिसे एक आपात बैठक के बाद पुनर्निर्धारित किया गया. यह बैठक उस समय बुलाई गई जब एक ड्रोन स्टेडियम परिसर में गिर गया. इस बैठक में PCB अध्यक्ष मोहसिन नक़वी ने लीग में शामिल विदेशी खिलाड़ियों से मुलाकात की, जिन्होंने भारी बहुमत से लीग को UAE स्थानांतरित करने की इच्छा जताई.

पाकिस्तान का कहना है कि यह ड्रोन भारत से आया था और देश के विभिन्न हिस्सों में कई ड्रोन या तो गिरे या उन्हें मार गिराया गया. भारत ने कहा कि ये ड्रोन हमले पाकिस्तान द्वारा बुधवार रात सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश के जवाब में किए गए थे. यह घटनाक्रम कश्मीर के पहलगाम में अप्रैल में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारत द्वारा मंगलवार रात पाकिस्तान के कई ठिकानों पर मिसाइल हमलों के बाद हुआ.

PSL, जो अब अपने 10वें सीजन में है, UAE से अच्छी तरह परिचित है. 2016 में शुरुआत के समय यह पूरी तरह UAE में खेली गई थी, सिवाय 2017 के फाइनल के. सीजन 6 के कुछ मुकाबले भी 2021 में कोविड-19 महामारी के कारण UAE में आयोजित किए गए थे. PSL में किसी भी तरह की देरी पाकिस्तान के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट शेड्यूल को भी प्रभावित कर सकती है. बांग्लादेश की टीम PSL फाइनल के तीन दिन बाद पाकिस्तान पहुंचने वाली थी. फाइनल पहले 18 मई को प्रस्तावित था, जबकि पांच टी20 मैचों की श्रृंखला का पहला मुकाबला 25 मई को फैसलाबाद में होना था. PCB ने ईएसपीएन क्रिकइंफो को बताया कि इस सीरीज़ के भविष्य को लेकर अभी कोई निर्णय नहीं लिया गया है.

India Pakistan War: ‘शुक्रवार को IPL मैच खेला जाएगा’ अरुण धूमल ने दी फैंस को खुशखबरी

India Pakistan War: धर्मशाला में IPL मैच रद्द, स्टेडियम के बाहर लगे ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ के नारे

वानखेड़े से ओवल तक: टेस्ट क्रिकेट में रोहित शर्मा के करियर की सबसे यादगार पारियां

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version