पहले गेंद फिर बल्ले से बरपाया कहर, चौकों छक्कों की बरसात कर अश्विन ने निकाली IPL की सारी कसर

R Ashwin Allrounder Performance in TNPL 2025 Eliminator: तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL 2025) के एलिमिनेटर मुकाबले में डिंडीगुल ड्रैगन्स के कप्तान रविचंद्रन अश्विन ने शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए त्रिची ग्रैंड चोलास के खिलाफ अपनी टीम को 6 विकेट से जीत दिलाई. आईपीएल 2025 में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद अश्विन ने TNPL में दमदार वापसी […]

By Anant Narayan Shukla | July 3, 2025 10:44 AM
an image

R Ashwin Allrounder Performance in TNPL 2025 Eliminator: तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL 2025) के एलिमिनेटर मुकाबले में डिंडीगुल ड्रैगन्स के कप्तान रविचंद्रन अश्विन ने शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए त्रिची ग्रैंड चोलास के खिलाफ अपनी टीम को 6 विकेट से जीत दिलाई. आईपीएल 2025 में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद अश्विन ने TNPL में दमदार वापसी की है. इस मुकाबले में अश्विन ने बतौर कप्तान और खिलाड़ी, दोनों भूमिकाओं में कमाल का प्रदर्शन किया. आमतौर पर अपनी गेंदबाजी के लिए मशहूर अश्विन ने इस बार बल्ले से मोर्चा संभाला और शानदार अर्धशतक जमाते हुए मैच को एकतरफा बना दिया. इस जीत के साथ डिंडीगुल (Dindigul Dragons) की टीम क्वालिफायर-2 में पहुंच गई है.

पहले गेंदबाजी में अश्विन ने त्रिची की पारी को तोड़ते हुए 4 ओवर में 28 रन देकर 3 अहम विकेट झटके. उन्होंने 11वें ओवर में आर. राजकुमार को बिना खाता खोले आउट किया, फिर 19वें ओवर में जाफर जमाल (33) और दो गेंद बाद एन. सेल्वा कुमारन को पवेलियन भेजा. गेंदबाज़ी के बाद उन्होंने बल्लेबाज़ी में भी मोर्चा संभाला और बतौर ओपनर 83 रनों की तूफानी पारी खेली, जिसमें उन्होंने 11 चौके और 3 छक्के लगाए. अश्विन ने सिर्फ 48 गेंदों में यह पारी खेली और 172.92 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए. वह तब आउट हुए जब टीम को जीत के लिए सिर्फ 11 रन की जरूरत थी, लेकिन तब तक मैच पूरी तरह डिंडीगुल के पक्ष में जा चुका था. इस बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया.

त्रिची ने बनाए 140 रन, 20 गेंद शेष रहते जीता डिंडीगुल

पहले बल्लेबाजी करते हुए त्रिची की टीम ने 20 ओवर में 140 रन बनाए. उनकी ओर से वसीम अहमद ने 36, जफर जमाल ने 33 और सुरेश कुमार ने 23 रनों की छोटी लेकिन कामचलाऊ पारियां खेलीं. डिंडीगुल की ओर से गेंदबाजों ने कसी हुई गेंदबाजी की. अश्विन ने 4 ओवर में 28 रन देकर 3 विकेट झटके, जबकि वरुण चक्रवर्ती और जी पेरियास्वामी ने दो-दो विकेट लिए. त्रिची के बल्लेबाज इन गेंदबाजों के सामने खुलकर नहीं खेल सके.

लक्ष्य का पीछा करते हुए डिंडीगुल ड्रैगन्स की शुरुआत आक्रामक रही. ओपनर के तौर पर आए अश्विन ने पहली गेंद से ही आक्रमण शुरू किया और 48 गेंदों में 83 रनों की शानदार पारी खेली. अश्विन के अलावा शिवम सिंह ने 16 और बाबा इंद्रजीत ने 27 रनों का योगदान दिया. उनके इस धमाकेदार प्रदर्शन की बदौलत डिंडीगुल ने लक्ष्य को 3.2 ओवर शेष रहते हासिल कर लिया.

TNPL 2025 में छाए हुए हैं अश्विन

अब तक TNPL 2025 में अश्विन ने 8 मैचों में 275 रन बनाए हैं और 12 विकेट भी लिए हैं. वह इस सीजन के पांचवें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज और चौथे सबसे सफल गेंदबाज हैं. डिंडीगुल ड्रैगन्स अब 4 जुलाई को क्वालिफायर-2 में चेपॉक सुपर गिल्लीज से भिड़ेगी, जहां जीत उन्हें फाइनल में पहुंचा देगी.

विराट से उल्टे रास्ते चले नितीश रेड्डी, लेकिन नतीजा वही मिला, उड़ गईं गिल्लियां और ताकते रह गए

‘बिल्कुल भी संदेह नहीं…’ गिल-जायसवाल पर फिदा हुए दिग्गज, सचिन-युवराज ने बांधे तारीफों के पुल

पैंतरेबाजी पर उतरे अंग्रेज, शुभमन गिल को इशारे करने लगा गेंदबाज, फिर कैप्टन ने किया कुछ ऐसा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version