टीम इंडिया के चीफ कोच बने रहेंगे राहुल द्रविड़, जय शाह ने दिखाई हरी झंडी

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह ने पुष्टि की कि राहुल द्रविड़ इस साल जून में होने वाले टी20 विश्व कप तक भारत के मुख्य कोच बने रहेंगे.

By Agency | February 15, 2024 9:50 PM
an image

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह ने पुष्टि की कि राहुल द्रविड़ इस साल जून में होने वाले टी20 विश्व कप तक भारत के मुख्य कोच बने रहेंगे. द्रविड़ का अनुबंध पिछले साल वनडे विश्व कप के बाद समाप्त हो गया था लेकिन उन्हें कार्यकाल तय किए बिना उनके सहयोगी स्टाफ के साथ दिसंबर जनवरी में दक्षिण अफ्रीका के दौरे तक पद पर बने रहने के लिए कहा गया था. लेकिन शाह ने कहा कि उन्होंने वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले टी20 विश्व कप तक द्रविड़ को मुख्य कोच बनाए रखने का फैसला करने से पहले इस पूर्व कप्तान के साथ बातचीत की. शाह ने बुधवार को यहां एक कार्यक्रम से इतर कहा, ‘विश्व कप के बाद राहुल भाई को तुरंत ही दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जाना पड़ा। इस बीच हमारी मुलाकात नहीं हो पाई जो आखिर में आज संभव हुई.’

Also Read: IND vs ENG: चौथे टेस्ट के लिए जेएससीए ने किया टिकट का दाम तय, जानें कितना है प्राइस
टी20 विश्व कप में भी कोच बने रहेंगे राहुल द्रविड़: जय शाह

उन्होंने कहा, ‘आप राहुल द्रविड़ जैसे सीनियर व्यक्ति के अनुबंध को लेकर चिंतित क्यों हैं. वह टी20 विश्व कप में भी कोच बने रहेंगे.’ शाह ने हालांकि संकेत दिए कि टी20 विश्व कप से पहले उनके बीच कुछ दौर की बातचीत होगी. उन्होंने कहा, ‘जब भी समय मिलेगा मैं उनसे बात करूंगा. अभी लगातार श्रृंखलाएं हो रही हैं. वे पहले दक्षिण अफ्रीका में थे और फिर अफगानिस्तान के खिलाफ श्रृंखला हुई और अब हम इंग्लैंड के खिलाफ खेल रहे हैं. हमारी इस बीच कोई बातचीत नहीं हुई.’

Also Read: IND vs ENG 3rd Test: भारत ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी करेगी टीम

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version