खिलाड़ियों की जमकर तारीफ करते हैं द्रविड़
राहुल द्रविड़ कभी भी किसी खिलाड़ी की तारीफ करने से पीछे नहीं हटे. ऐसी ही एक घटना दिनेश कार्तिक ने सुनाई. ऐसा खेल जहां बल्लेबाजों को ज्यादा प्रशंसा मिलती है, द्रविड़ ने गेंदबाजों की तारीफ करने का मौका नहीं गंवाया. कार्तिक ने खुलासा किया कि टीम की एक बैठक के दौरान द्रविड़ ने भारतीय क्रिकेट में सराहनीय योगदान के लिए भुवनेश्वर कुमार की प्रशंसा की.
Also Read: WTC फाइनल को लेकर रोहित शर्मा, राहुल द्रविड़ को रिकी पोंटिंग ने दी आउट ऑफ द बॉक्स सलाह, जानें
भुवनेश्वर कुमार की तारीफ के पुल बांधे
भुवनेश्वर इस समय भी भारत की सीमित ओवरों की योजना का हिस्सा है. उन्होंने चोट से वापसी के बाद कई अच्छे प्रदर्शन किये. डीके ने खुलासा किया कि कैसे द्रविड़ भारत की हालिया जीत में से एक के बाद भुवनेश्वर के प्रयासों की सराहना कर रहे थे. कार्तिक ने कहा कि टीम की बैठक की शुरुआत में राहुल द्रविड़ ने सचमुच उनके बारे में पांच मिनट तक बात की. बस यह कहते हुए कि वह बहुत ही सहज, बहुत शांत हैं और मुझे लगता है कि टीम मीटिंग में उसका हक देना बहुत महत्वपूर्ण है.
दिनेश कार्तिक ने किया खुलासा
उन्होंने इस बारे में बात की. कार्तिक ने क्रिकबज प्लस के शो ‘द राइज ऑफ न्यू इंडिया’ में बताया कि भुवनेश्वर कुमार पिछले कई सालों से सफेद गेंद के क्रिकेट में भारतीय क्रिकेट में कैसे गहरा रहे हैं. भारत के लिए भुवनेश्वर की परीकथा की शुरुआत के बारे में सभी जानते हैं. जब एक घरेलू मैच से उन्होंने सचिन तेंदुलकर को आउट किया, तो भुवी ने अपने टी20 आई डेब्यू पर पाकिस्तान का तीन विकेट उखाड़कर उसे झकझोर कर रख दिया.