राहुल द्रविड़ ने 5 मिनट तक टीम इंडिया के इस तेज गेंदबाज के बारे में बात की, दिनेश कार्तिक ने किया खुलासा

राहुल द्रविड़ के मुख्य कोच बनने के बाद से टीम इंडिया के प्रदर्शन में कई सुधार हुए हैं. द वॉल के नाम से मशहूर द्रविड़ कभी भी किसी भी खिलाड़ी की तारीफ का मौका नहीं गंवाते हैं. उन्होंने टीम मीटिंग में एक बार ऐसे ही टीम इंडिया के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार की जमकर तारीफ की.

By AmleshNandan Sinha | March 15, 2023 12:19 AM
an image

टीम इंडिया का मुख्य कोच बने राहुल द्रविड़ को करीब 16 महीने हो गये, इस बीच उनके प्रदर्शन से बीसीसीआई लगभग संतुष्ट होगा. एशिया कप और टी20 विश्व कप को छोड़कर द्रविड़ ने भारत के मुख्य कोच के रूप में खुद को सही साबित किया है. खिलाड़ियों का उनका समर्थन किसी से छुपा नहीं है. श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत जैसे लोगों की एक लंबी लाइन है. द्रविड़ ने टीम में सभी खिलाड़ियों के साथ एक अद्भुत सौहार्द कायम किया है.

खिलाड़ियों की जमकर तारीफ करते हैं द्रविड़

राहुल द्रविड़ कभी भी किसी खिलाड़ी की तारीफ करने से पीछे नहीं हटे. ऐसी ही एक घटना दिनेश कार्तिक ने सुनाई. ऐसा खेल जहां बल्लेबाजों को ज्यादा प्रशंसा मिलती है, द्रविड़ ने गेंदबाजों की तारीफ करने का मौका नहीं गंवाया. कार्तिक ने खुलासा किया कि टीम की एक बैठक के दौरान द्रविड़ ने भारतीय क्रिकेट में सराहनीय योगदान के लिए भुवनेश्वर कुमार की प्रशंसा की.

Also Read: WTC फाइनल को लेकर रोहित शर्मा, राहुल द्रविड़ को रिकी पोंटिंग ने दी आउट ऑफ द बॉक्स सलाह, जानें
भुवनेश्वर कुमार की तारीफ के पुल बांधे

भुवनेश्वर इस समय भी भारत की सीमित ओवरों की योजना का हिस्सा है. उन्होंने चोट से वापसी के बाद कई अच्छे प्रदर्शन किये. डीके ने खुलासा किया कि कैसे द्रविड़ भारत की हालिया जीत में से एक के बाद भुवनेश्वर के प्रयासों की सराहना कर रहे थे. कार्तिक ने कहा कि टीम की बैठक की शुरुआत में राहुल द्रविड़ ने सचमुच उनके बारे में पांच मिनट तक बात की. बस यह कहते हुए कि वह बहुत ही सहज, बहुत शांत हैं और मुझे लगता है कि टीम मीटिंग में उसका हक देना बहुत महत्वपूर्ण है.

दिनेश कार्तिक ने किया खुलासा

उन्होंने इस बारे में बात की. कार्तिक ने क्रिकबज प्लस के शो ‘द राइज ऑफ न्यू इंडिया’ में बताया कि भुवनेश्वर कुमार पिछले कई सालों से सफेद गेंद के क्रिकेट में भारतीय क्रिकेट में कैसे गहरा रहे हैं. भारत के लिए भुवनेश्वर की परीकथा की शुरुआत के बारे में सभी जानते हैं. जब एक घरेलू मैच से उन्होंने सचिन तेंदुलकर को आउट किया, तो भुवी ने अपने टी20 आई डेब्यू पर पाकिस्तान का तीन विकेट उखाड़कर उसे झकझोर कर रख दिया.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version