वैभव सूर्यवंशी की सीनियर टीम में तेजी से होगी एंट्री अगर… रवि शास्त्री ने बताया ये तरीका

Ravi Shastri on Vaibhav Suryavanshi: भारत के 14 वर्षीय बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने इंग्लैंड U19 के खिलाफ 78 गेंदों में 143 रन ठोकते हुए 52 गेंदों में यूथ वनडे का सबसे तेज शतक लगाया. उनकी इस तूफानी पारी से भारत ने 363/9 का स्कोर खड़ा किया और पांच मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली. अब रवि शास्त्री ने बताया है कि वैभव की सीनियर टीम में एंट्री की राह आसान हो सकती है, अगर वह कुछ और कमाल कर लें.

By Anant Narayan Shukla | July 6, 2025 10:48 AM
an image

Ravi Shastri on Vaibhav Suryavanshi: भारत के युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने इंग्लैंड अंडर-19 के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए 78 गेंदों में 143 रन की विस्फोटक पारी खेली और भारत को 363/9 के विशाल स्कोर तक पहुँचाया. उनकी पारी में 13 चौके और 10 छक्के शामिल थे और उन्होंने सिर्फ 52 गेंदों में शतक पूरा कर यूथ वनडे क्रिकेट का सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड बना डाला. इससे पहले यह रिकॉर्ड पाकिस्तान के कमरान गुलाम (2013 में 53 गेंद) के नाम था. वैभव सूर्यवंशी के इस धमाकेदार प्रदर्शन ने भारतीय टीम को बढ़त दिला दी है. भारत अंडर-19 टीम इस पांच मैचों की सीरीज में फिलहाल 2-1 से आगे है. हर पारी के साथ वैभव सिर्फ घरेलू क्रिकेट में जगह बनाने के लिए नहीं बल्कि सीनियर टीम में जल्दी एंट्री के लिए भी मजबूत दावा पेश कर रहे हैं और अब उन्हें रवि शास्त्री जैसे दिग्गज का समर्थन भी मिल चुका है.

पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री ने इस 14 साल के बल्लेबाज की जमकर तारीफ की. एजबेस्टन में भारत-इंग्लैंड टेस्ट के दौरान माइकल एथरटन के सवाल पर शास्त्री ने कहा, “वो फर्स्ट-क्लास क्रिकेट ज़रूर खेलेगा, लेकिन IPL जैसी लीग से उसे बड़ा मंच मिला है. पूरी दुनिया देखती है, और इस तरह खिलाड़ी सबका ध्यान खींचता है. अगर वह प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेलता है और शुरू के कुछ सीजन में कुछ शतक लगाता है, तो उसका सीनियर टीम में आना तेजी से हो सकता है.”

शतकों से लगया रिकॉर्ड का अंबार

बिहार के समस्तीपुर से ताल्लुक रखने वाले वैभव सूर्यवंशी ने 14 साल 100 दिन की उम्र में यह शतक लगाकर युवा वनडे क्रिकेट में सबसे कम उम्र में सेंचुरी बनाने वाले खिलाड़ी बन गए. इससे पहले यह रिकॉर्ड बांग्लादेश के नजमुल हुसैन शंटो के नाम था, शांतो ने 14 साल 241 दिन में शतक जड़ा था. वैभव इससे पहले भी रिकॉर्ड बना चुके हैं. उन्होंने पिछले साल ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 के खिलाफ चेन्नई में 58 गेंदों में शतक लगाया था, जो यूथ टेस्ट में दूसरा सबसे तेज शतक है,  उनसे तेज शतक केवल मॉइन अली ने 2005 में 56 गेंदों में बनाया था. 

इस साल की शुरुआत में वैभव ने IPL में भी धमाका किया था, जब उन्होंने राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए गुजरात टाइटंस के खिलाफ 35 गेंदों में शतक लगाकर IPL का सबसे तेज शतक जड़ा था. रवि शास्त्री ने आगे कहा, “वो पहले ही सबकी नजर में आ चुका है. 14 की उम्र में ही अंडर-19 टीम में पहुंच गया है और हर जगह चौके-छक्के लगा रहा है. इंग्लैंड जैसे दौरे और ये अनुभव उसे और बेहतर बनाएंगे.”

रिटायरमेंट के बाद क्रिकेट पर विराट कोहली का पहला पोस्ट, ‘स्टारबॉय’ गिल के लिए कही ये बात

‘मैं लालची नहीं हूं’, हैरी ब्रूक ने मारा टोंट, तो पंत की हाजिरजवाबी ने लूटी महफिल, देखें वीडियो

इंग्लैंड कोच ने डाले हथियार, टीम इंडिया की चुनौती के आगे बैजबॉल की निकली हवा, बोले- इसकी उम्मीद नहीं थी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version