Ravi Shastri on Vaibhav Suryavanshi: भारत के युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने इंग्लैंड अंडर-19 के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए 78 गेंदों में 143 रन की विस्फोटक पारी खेली और भारत को 363/9 के विशाल स्कोर तक पहुँचाया. उनकी पारी में 13 चौके और 10 छक्के शामिल थे और उन्होंने सिर्फ 52 गेंदों में शतक पूरा कर यूथ वनडे क्रिकेट का सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड बना डाला. इससे पहले यह रिकॉर्ड पाकिस्तान के कमरान गुलाम (2013 में 53 गेंद) के नाम था. वैभव सूर्यवंशी के इस धमाकेदार प्रदर्शन ने भारतीय टीम को बढ़त दिला दी है. भारत अंडर-19 टीम इस पांच मैचों की सीरीज में फिलहाल 2-1 से आगे है. हर पारी के साथ वैभव सिर्फ घरेलू क्रिकेट में जगह बनाने के लिए नहीं बल्कि सीनियर टीम में जल्दी एंट्री के लिए भी मजबूत दावा पेश कर रहे हैं और अब उन्हें रवि शास्त्री जैसे दिग्गज का समर्थन भी मिल चुका है.
संबंधित खबर
और खबरें