लीजेंड्स लीग क्रिकेट खेलने भारत आये हैं विटोरी
न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान डेनियल विटोरी यहां लीजेंड्स लीग क्रिकेट के दूसरे चरण में खेलने के लिये कोलकाता आये हुए हैं. उन्होंने कहा, ‘हम सभी जानते हैं कि अश्विन टेस्ट में शानदार रहे हैं. सबसे अच्छी बात है कि वह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में शानदार प्रदर्शन करके आ रहे हैं और उन्हें भारत के लिये टी20 टीम में शामिल किया गया है.’
Also Read: रविचंद्रन अश्विन और हरभजन सिंह में कौन है बेहतरीन गेंदबाज, गौतम गंभीर ने कह दी बड़ी बात
परिस्थिति के अनुसार ढल जाते हैं अश्विन
उन्होंने कहा, ‘वह उन खिलाड़ियों में शामिल है जो बहुत जल्दी परिस्थितियों के अनुरूप ढल जाते हैं, वह समझते हैं कि उन्हें सभी परिस्थितियों में क्या करने की जरूरत है. मुझे लगता है कि अगर उसे चुना जाता है तो वह जानता है कि प्रदर्शन किस तरह करना है. वह कई बार आस्ट्रेलियाई दौरों पर जा चुके हैं.’ विटोरी ने कहा कि रविंद्र जडेजा चोटिल हैं तो अश्विन को आगामी टी20 विश्व कप में स्पिन गेंदबाजी आल राउंडर स्थान पर रखा जा सकता है.
भारत के पास हैं कई ऑलराउंडर
उन्होंने कहा, ‘भारत के पास स्पिन गेंदबाजों की कमी नहीं है. अच्छी बात यह है कि ज्यादातर स्पिनर ‘आल राउंडर’ भी हैं इससे टीम को अच्छा संतुलन मिलता है.’ बायें हाथ के पूर्व महान स्पिनर ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया में एक स्पिनर के लिये सफलता हासिल करने के लिये अहम चीज ‘टॉपस्पिन’ गेंदबाजी ज्यादा करना और उसी तरह उछाल हासिल करना होगी जिस तरह से नाथन लियोन घरेलू टीम के लिये करते हैं. उन्होंने कहा, ‘ऑस्ट्रेलियाई विकेट पर जिस तरह से लियोन गेंदबाजी करता है, उसको देखना सबसे अच्छा होगा. वह अपनी ‘सीम रिलीज’ की वजह से इतना सफल है.
Also Read: कपिल देव ने रविचंद्रन अश्विन द्वारा अपना रिकॉर्ड तोड़ने पर दी प्रतिक्रिया, कर दी बड़ी भविष्यवाणी