प्रसिद्ध कृष्णा ने मैच के दूसरे सत्र में पुरानी गेंद से आखिरी ओवर में यह अहम सफलता दिलाई. लंच के बाद स्मिथ पूरी लय में बल्लेबाजी कर रहे थे और वहीं से आगे बढ़ते हुए प्रसिद्ध कृष्णा की पहली ही गेंद पर चौका जड़ा. इसके अगले ओवर की पहली गेंद पर भी उन्होंने आक्रामक रुख अपनाया. इसके बाद स्मिथ ने एक और पुल शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन गेंद बल्ले से नहीं लगी. भारत ने कैच के लिए अपील की और डीआरएस भी लिया, लेकिन गेंद बल्ले से काफी दूर थी.
इसके बाद स्मिथ ने अगली गेंद पर एक और शॉट खेला, जो डीप स्क्वायर लेग की दिशा में गया. वहां फील्डिंग कर रहे रवींद्र जडेजा ने शानदार अंदाज में पीछे की ओर दौड़ते हुए कैच तो लपक लिया, लेकिन उन्हें अंदेशा था कि उनका शरीर बाउंड्री के पार जा सकता है. ऐसे में उन्होंने समय रहते गेंद को हवा में पास खड़े साई सुदर्शन की ओर थ्रो कर दिया, जिन्होंने कैच को पूरा किया. स्मिथ ने 52 गेंदों में 40 रन बनाए, जिसमें पांच चौके और एक छक्का शामिल था.
इससे पहले, हैरी ब्रुक ने भारतीय तेज गेंदबाजों की अनियमित लाइन-लेंथ का फायदा उठाते हुए लंच तक इंग्लैंड को 327/5 के स्कोर तक पहुंचा दिया. इंग्लैंड ने तीसरे दिन की शुरुआत 209/3 के स्कोर से की. ब्रूक के 99 रन और ओली पोप के 106 रन की बदौलत इंग्लैंड ने 465 रन बनाए. वहीं भारत ने दूसरी पारी में 2 विकेट खोकर 90 रन बना लिए हैं. भारत को 6 रन की मिली लीड की बदौलत फिलहाल वह 96 रन से आगे है. अब चौथे दिन भारत बड़े से बड़ा स्कोर खड़ा कर जीत दर्ज करना चाहेगा.
एक के बाद एक चूक कर रहे खिलाड़ी पर भड़के संजय मांजरेकर, कैप्टन गिल को दी सलाह; उसकी जगह बदलो
‘वर्बल डिंग-डांग शुरू’, सिराज और ब्रूक के तनातनी वाले तेवर पर सिद्धू ने लगाया तड़का, देखें कौन किस पर पड़ा भारी
बुमराह के नौ विकेट होते अगर…, सचिन तेंदुलकर ने जस्सी की तारीफ की और इन फील्डर्स को ‘लताड़ा’