सर जडेजा ने बुलाया; आजा सेंचुरी पूरी कर ले, लेकिन रूट की हिम्मत नहीं हुई, देखें वीडियो

Ravindra Jadeja dares Joe Root to complete century: लॉर्ड्स टेस्ट के पहले दिन जो रूट ने शानदार संयम दिखाते हुए 99 रन की नाबाद पारी खेली. वह शतक के बेहद करीब थे, लेकिन दिन का खेल खत्म होते-होते वह एक रन से चूक गए. रवींद्र जडेजा ने उन्हें उकसाने के लिए गेंद गिराकर मौका भी दिया, लेकिन रूट ने जोखिम नहीं लिया.

By Anant Narayan Shukla | July 11, 2025 8:07 AM
an image

Ravindra Jadeja dares Joe Root to complete century: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मैच लॉर्ड्स में गुरुवार से शुरू हो गया. इंग्लिश कैप्टन बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. IND vs ENG 3rd Test मैच का पहला दिन पूरी तरह जो रूट के नाम रहा, ऐसा कहना गलत नहीं होगा, उन्होंने जिस धैर्य से बल्लेबाजी की वह काबिल-ए-तारीफ रही. रूट ने बिना कोई जल्दबाजी दिखाए बुमराह, सिराज, आकाश दीप, जडेजा और वाशिंगटन का समाना किया. उन्होंने अपने पसंदीदा मैदान पर 191 गेंदों का सामना किया और केवल 9 चौके के साथ 99 रनों की शानदार पारी खेली. वे शतक के नजदीक थे, लेकिन यह पहले दिन पूरा नहीं हो सका. हालांकि उनके रनों की संख्या सैकड़े में हो सकती थी, इसके लिए रवींद्र जडेजा ने मौका दिया था, जो मजेदार रहा. 

दिन के 83वें ओवर में, जब खेल समाप्त होने में कुछ ही गेंदें बाकी थीं, रूट 98 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे. उन्होंने आकाश दीप की गेंद को डीप बैकवर्ड पॉइंट की ओर खेला, जहां रवींद्र जडेजा फील्डिंग कर रहे थे. जब रूट को लगा कि दूसरा रन लिया जा सकता है और शायद शतक भी पूरा हो जाएगा तो उन्होंने इंतजार किया. लेकिन जडेजा, हमेशा की तरह शरारती अंदाज में, जानबूझकर गेंद को गिराने का नाटक करने लगे, मानो रूट को उकसा रहे हों कि वो दूसरा रन लें.

रूट मुस्कुराए, लेकिन लालच में नहीं आए और सिर्फ एक रन लेकर संतोष किया. जडेजा ने भी मुस्कराकर जवाब दिया. रूट 99 पर नाबाद रहे. लॉर्ड्स पर दिन के अंतिम क्षणों में थोड़ा ड्रामा और मुस्कान जरूर देखने को मिला और एक हल्का-फुल्का यादगार लम्हा बन गया. रूट ने मुस्कुराकर इस चाल को अनदेखा कर दिया और ठहर गए. लेकिन लॉर्ड्स की भीड़ को यह मजाक रास नहीं आया और पूरे स्टेडियम में ज़ोरदार हूटिंग गूंजने लगी. स्टंप माइक ने एक भारतीय खिलाड़ी की आवाज भी रिकॉर्ड की, “आज रात को बनने मत दे” यानी रूट को रात में शतक पूरा न करने दो. 

रूट इतिहास रचने के बेहद करीब

जो रूट ने धैर्य और संयम से पारी खेली और अपने 67वें टेस्ट अर्धशतक के साथ 36 शतक भी पूरे किए. उन्होंने 102 गेंदों में यह अर्धशतक पूरा किया, जिसमें 7 चौके शामिल थे. एक बार फिर उन्होंने यह साबित किया कि वह इंग्लैंड के सर्वकालिक अग्रणी टेस्ट रन स्कोरर हैं. रूट इस समय अपने शतक से सिर्फ एक रन दूर हैं. अगर दूसरे दिन रूट इसे पूरा कर लेते हैं, तो वे स्टीव स्मिथ को पीछे छोड़कर सर्वाधिक टेस्ट शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन सकते हैं. शतक के साथ रूट टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ियों की सूची में पांचवें स्थान पर आ जाएंगे. जहां वे कुमार संगकारा से बस एक शतक पीछे होंगे.

इसके अलावा, अगर रूट अपनी पारी को और आगे बढ़ाते हैं, तो वे टेस्ट इतिहास में तीसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन सकते हैं. फिलहाल रूट के नाम 13214 रन हैं और उन्हें जैक्स कैलिस (13289) व राहुल द्रविड़ (13288) को पीछे छोड़ने के लिए सिर्फ 77 रन और चाहिए.

मैच में अब तक का अपडेट

वहीं मैच की बात करें, तो इंग्लैंड ने अपनी बैजबॉल शैली के विपरीत बिल्कुल धैर्य और संयम दिखाते हुए बल्लेबाजी की. दिन का खेल समाप्त होने तक इंग्लैंड ने 4 विकेट के नुकसान पर 251 रन बना लिए थे. भारत की ओर नितीश रेड्डी ने दो विकेट तो जडेजा और बुमराह ने 1-1 सफलता प्राप्त की. जैक क्रॉली, बेन डकेट, हैरी ब्रूक और ओली पोप पवेलियन लौट चुके हैं. जबकि रूट 99 और कप्तान बेन स्टोक्स 39 रन पर नाबाद लौटे.

अब बाबर आजम करेंगे विकेटकीपिंग! टीम में वापसी के बाद क्या होगा? कोच माइक हेसन ने बड़ी अपडेट

एक ही मैच में दो हैट्रिक लेकर किशोर ने रचा इतिहास, दो लगातार ओवर और 8 गेंद में ही ढाया कहर

Curtis Campher: इस गेंदबाज के किया बड़ा कारनामा, पांच गेंदों में लिए 5 विकेट

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version