दिन के 83वें ओवर में, जब खेल समाप्त होने में कुछ ही गेंदें बाकी थीं, रूट 98 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे. उन्होंने आकाश दीप की गेंद को डीप बैकवर्ड पॉइंट की ओर खेला, जहां रवींद्र जडेजा फील्डिंग कर रहे थे. जब रूट को लगा कि दूसरा रन लिया जा सकता है और शायद शतक भी पूरा हो जाएगा तो उन्होंने इंतजार किया. लेकिन जडेजा, हमेशा की तरह शरारती अंदाज में, जानबूझकर गेंद को गिराने का नाटक करने लगे, मानो रूट को उकसा रहे हों कि वो दूसरा रन लें.
रूट मुस्कुराए, लेकिन लालच में नहीं आए और सिर्फ एक रन लेकर संतोष किया. जडेजा ने भी मुस्कराकर जवाब दिया. रूट 99 पर नाबाद रहे. लॉर्ड्स पर दिन के अंतिम क्षणों में थोड़ा ड्रामा और मुस्कान जरूर देखने को मिला और एक हल्का-फुल्का यादगार लम्हा बन गया. रूट ने मुस्कुराकर इस चाल को अनदेखा कर दिया और ठहर गए. लेकिन लॉर्ड्स की भीड़ को यह मजाक रास नहीं आया और पूरे स्टेडियम में ज़ोरदार हूटिंग गूंजने लगी. स्टंप माइक ने एक भारतीय खिलाड़ी की आवाज भी रिकॉर्ड की, “आज रात को बनने मत दे” यानी रूट को रात में शतक पूरा न करने दो.
रूट इतिहास रचने के बेहद करीब
जो रूट ने धैर्य और संयम से पारी खेली और अपने 67वें टेस्ट अर्धशतक के साथ 36 शतक भी पूरे किए. उन्होंने 102 गेंदों में यह अर्धशतक पूरा किया, जिसमें 7 चौके शामिल थे. एक बार फिर उन्होंने यह साबित किया कि वह इंग्लैंड के सर्वकालिक अग्रणी टेस्ट रन स्कोरर हैं. रूट इस समय अपने शतक से सिर्फ एक रन दूर हैं. अगर दूसरे दिन रूट इसे पूरा कर लेते हैं, तो वे स्टीव स्मिथ को पीछे छोड़कर सर्वाधिक टेस्ट शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन सकते हैं. शतक के साथ रूट टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ियों की सूची में पांचवें स्थान पर आ जाएंगे. जहां वे कुमार संगकारा से बस एक शतक पीछे होंगे.
इसके अलावा, अगर रूट अपनी पारी को और आगे बढ़ाते हैं, तो वे टेस्ट इतिहास में तीसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन सकते हैं. फिलहाल रूट के नाम 13214 रन हैं और उन्हें जैक्स कैलिस (13289) व राहुल द्रविड़ (13288) को पीछे छोड़ने के लिए सिर्फ 77 रन और चाहिए.
मैच में अब तक का अपडेट
वहीं मैच की बात करें, तो इंग्लैंड ने अपनी बैजबॉल शैली के विपरीत बिल्कुल धैर्य और संयम दिखाते हुए बल्लेबाजी की. दिन का खेल समाप्त होने तक इंग्लैंड ने 4 विकेट के नुकसान पर 251 रन बना लिए थे. भारत की ओर नितीश रेड्डी ने दो विकेट तो जडेजा और बुमराह ने 1-1 सफलता प्राप्त की. जैक क्रॉली, बेन डकेट, हैरी ब्रूक और ओली पोप पवेलियन लौट चुके हैं. जबकि रूट 99 और कप्तान बेन स्टोक्स 39 रन पर नाबाद लौटे.
अब बाबर आजम करेंगे विकेटकीपिंग! टीम में वापसी के बाद क्या होगा? कोच माइक हेसन ने बड़ी अपडेट
एक ही मैच में दो हैट्रिक लेकर किशोर ने रचा इतिहास, दो लगातार ओवर और 8 गेंद में ही ढाया कहर
Curtis Campher: इस गेंदबाज के किया बड़ा कारनामा, पांच गेंदों में लिए 5 विकेट