एशिया कप के दौरान जडेजा हुए थे चोटिल
रवींद्र जडेजा ने सोशल मीडिया पर इमोशनल पोस्ट शेयर किया है. जडेजा ने अपनी टेस्ट जर्सी की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा Missed you.But soon. जडेजा ने 31 अगस्त 2022 को एशिया कप में हांगकांग के खिलाफ टी20 आई के बाद से कोई इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है. उनका पिछला प्रथम श्रेणी मैच पिछले जुलाई में इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन में पुनर्निर्धारित एकमात्र टेस्ट था.
नहीं खेल पाये थे टी20 वर्ल्ड कप
यह स्टार ऑलराउंडर पिछले साल टी20 विश्व कप में नहीं खेल पाया था जिसमें भारत को सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हाथों 10 विकेट से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था. वह कथित तौर पर रणजी ट्रॉफी में सौराष्ट्र के अंतिम ग्रुप स्टेज मैच खेलने के लिए तैयार हैं. यह मैच 24 जनवरी को निर्धारित है. आईपीएल में रवींद्र जडेजा चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा हैं. पिछले सीजन में एमएस धोनी ने उन्हें कप्तान बनाया था, लेकिन कई लगातार हार के बाद उन्होंने कप्तानी वापस धोनी को लौटा दी.
Also Read: रवींद्र जडेजा की होगी टीम इंडिया में वापसी, सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन को मिला टेस्ट डेब्यू का मौका
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा , मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, सूर्यकुमार यादव.
रवींद्र जडेजा का टीम में शामिल होना फिटनेस पर निर्भर करेगा.
शेड्यूल
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज
पहला टेस्ट – 9 से 13 फरवरी – नागपुर.
दूसरा टेस्ट – 17 से 21 फरवरी – दिल्ली.
तीसरा टेस्ट – 01 से 05 मार्च – धर्मशाला.
चौथा टेस्ट – 09 से 13 मार्च – अहमदाबाद.