प्रिया सरोज के पिता ने बताई सच्चाई
एबीपी की एक रिपोर्ट के अनुसार , प्रिया सरोज के पिता तूफानी सरोज ने कहा है कि रिंकू के परिवार ने उनके बड़े दामाद से शादी के प्रस्ताव के बारे में बात की थी. उनके बड़े दामाद वर्तमान में अलीगढ़ में सीजेएम के रूप में कार्यरत हैं. अब तक रिंकू या प्रिया की ओर से इस घटनाक्रम पर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. रिंकू भारत की टी20 टीम के अहम सदस्य हैं, वहीं प्रिया सरोज उत्तर प्रदेश के मछलीशहर निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा सांसद हैं.
यह भी पढ़ें…
रिंकू सिंह का दबदबा साउथ अफ्रीका में बरकरार, गगनचुंबी छक्के से टूटा कांच अब तक नहीं बदला गया
Rinku Singh Net Worth: 13 करोड़ मिलते ही रिंकू ने बदल लिया ठिकाना, जाने ठाठ-बाट
जज बनना चाहती थीं प्रिया सरोज
सरोज ने कानून की पढ़ाई की है और उनकी मजबूत राजनीतिक पृष्ठभूमि है. वह तीन बार सांसद रह चुके और वर्तमान में जौनपुर के केराकत से विधायक तुफानी सरोज की बेटी हैं. 2024 में प्रिया ने भाजपा के एक वरिष्ठ नेता को हराकर भारत की सबसे युवा सांसदों में से एक बनने का गौरव हासिल किया. 26 साल की प्रिया शुरू में अपने पिता की तरह राजनीति में शामिल होने के बजाय न्यायाधीश बनना चाहती थीं, लेकिन परिस्थितिवश वह राजनेता बन गईं.
रिंकू सिंह हैं टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज
भारत की टी20 टीम में नियमित रूप से शामिल होने वाले रिंकू पिछले साल विश्व कप जीतने वाली रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम का हिस्सा थे. वह अगले सप्ताह इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए भी टीम में चुने गए हैं. 27 वर्षीय खिलाड़ी ने अगस्त 2023 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने के बाद से अब तक दो वनडे और 30 टी20 मैच खेले हैं. उन्होंने अब तक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कुल 562 रन बनाए हैं. रिंकू आईपीएल से चर्चा में आए थे.