रिंकू सिंह ने पिता को गिफ्ट की Kawasaki Ninja, लाखों की बाइक दौड़ाते खानचंद्र सिंह का वीडियो वायरल

Rinku Singh: भारत के स्टार क्रिकेटर रिंकू सिंह ने अपने पिता को Kawasaki Ninja बाइक गिफ्ट की है. खानचंद्र सिंह बाइक चलाते हुए कैमरे में कैद हुए हैं. उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

By AmleshNandan Sinha | January 20, 2025 6:09 PM
an image

Rinku Singh: टीम इंडिया के स्टार रिंकू सिंह सबसे सरल क्रिकेटरों में से एक हैं और यही मुख्य कारण है कि देश में कई प्रशंसक उन्हें बहुत पसंद करते हैं. रिंकू सिंह का परिवार कई संघर्षों से गुजरा है और एक समय तो उनके पिता ने उन्हें क्रिकेट छोड़कर कोई नौकरी करने के लिए भी बोल दिया था, जिससे परिवार आर्थिक तंगी से उबर सके. रिंकू अपने पिता के काम में भी हाथ बंटाया करते थे. उनके पिता एलपीजी सिलेंडर डिलीवरी का काम करते थे. अब जब रिंकू सिंह की आर्थिक तंगी दूर हो गई है तो वह अपने परिवार वह सभी सुख देना चाहते हैं, जिसके अभाव में कभी उनका परिवार रहा है.

रिंकू के पिता का बाइक चलाते वीडियो वायरल

हाल ही में रिंकू सिंह ने अपने पिता खानचंद्र सिंह को 5 लाख रुपये से अधिक कीमत की कावासाकी निंजा (Kawasaki Ninja) बाइक गिफ्ट की है. इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहे एक वीडियो में रिंकू सिंह के पिता को अपनी नई बाइक की सवारी का आनंद लेते देखा जा सकता है. रिंकू सिंह ने भी अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर वीडियो को फिर से शेयर किया और लिखा, ‘हीरो’.

यह भी पढ़ें…

Rinku Singh New House: 500 गज में फैला ‘वीना पैलेस’, रिंकू सिंह का होटल जैसा नया आशियाना, कीमत है चौंकाने वाली

कौन हैं सांसद प्रिया सरोज, जिनकी रिंकू सिंह से सगाई के चर्चे ने सोशल मीडिया पर तूफान मचा दिया

पिछले दिनों वेटरों को पैसा बांटते नजर आए थे रिंकू

पिछले हफ्ते सोशल मीडिया पर एक और वीडियो सामने आया था, जिसमें रिंकू सिंह एक कार्यक्रम में वेटरों को पैसे बांटते नजर आए थे. कुछ दिन पहले रिंकू अपनी सगाई की अफवाह की वजह से सुर्खियों में आए थे. इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि रिंकू सिंह समाजवादी पार्टी (सपा) की सांसद प्रिया सरोज से शादी करने जा रहे हैं और उन्होंने सगाई कर ली है.

रिंकू सिंह की सगाई की उड़ी थी अफवाह

बाद मे प्रिया के पिता तूफानी सरोज ने बताया कि उनके परिवार ने 16 जनवरी को अलीगढ़ में रिंकू सिंह के पिता से सार्थक बातचीत की थी, लेकिन अब तक सगाई नहीं हुई है. उन्होंने कहा, ‘अभी तक कोई अंगूठी समारोह आयोजित नहीं किया गया है. रिंकू और प्रिया एक-दूसरे को एक साल से अधिक समय से जानते हैं. वे दोनों एक-दूसरे को पसंद करते थे, लेकिन रिश्ते के लिए उन्हें अपने परिवारों की सहमति की आवश्यकता थी. दोनों परिवार इस शादी के लिए सहमत हो गए हैं.’

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version