‘कौन बनेगा करोड़पति’ में छाए क्रिकेटर रिंकू सिंह, अभिषेक बच्चन और सैयामी खेर से पूछा गया यह सवाल

आईपीएल के स्टार रिंकू सिंह को आखिरकार टीम इंडिया में जगह मिल ही गयी. उन्हें आयरलैंड दौरे और एशियन गेम्स के लिए टीम में शामिल किया है. रिंकू की लोकप्रियता कौन बनेगा करोड़पति में भी पहुंच गयी है. उनसे संबंधित एक प्रश्न अभिषेक बच्चन और सैयमी खेर से पूछा गया.

By AmleshNandan Sinha | August 19, 2023 1:40 PM
an image

रिंकू सिंह ने शुक्रवार को डबलिन में आयरलैंड के खिलाफ भारतीय क्रिकेट टीम में पदार्पण किया. यह उत्तर प्रदेश के क्रिकेटर के लंबे समय से चले आ रहे संघर्ष की पराकाष्ठा थी. रिंकू एक आईपीएल अनुभवी हैं, जो मध्य क्रम में प्रभावी पारी खेलने के लिए जाने जाते हैं. लेकिन उन्होंने आईपीएल 2023 में जो किया, वह किंवदंतियों में से एक है.

पिछले साल के विजेता और इस सीजन के उपविजेता गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में, कोलकाता नाइट राइडर्स के रिंकू सिंह ने आखिरी ओचर में पांच छक्के लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई. उनके इस प्रदर्शन का उनको ईनाम मिल और उन्हें आयरलैंड के खिलाफ टी20 श्रृंखला और एशियाई खेलों की टीम के लिए चुना गया.

रिंकू का कारनामा अब ‘कौन बनेगा करोड़पति’ का भी हिस्सा है. फिल्म ‘घूमर’ में अभिनय करने वाले अभिषेक बच्चन और सैयामी खेर से केबीसी में एक प्रश्न पूछा गया जो रिंकू सिंह से संबंधित था. प्रश्न था, “कोलकाता नाइट राइडर्स के किस बल्लेबाज ने 2023 आईपीएल में एक मैच के आखिरी ओवर में लगातार पांच छक्के मारे?” विकल्प थे – आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, नितीश राणा और वेंकटेश अय्यर.

हाल ही में रिंकू ने आयरलैंड के अपने पहले भारत दौरे पर खुलकर बात की, एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर शेयर किये गये एक वीडियो में उन्हें अपने साथी जितेश शर्मा के साथ काफी बातें की. बीसीसीआई ने इसका एक वीडियो शेयर किया है.

वीडियो में रिंकू सिंह ने अपने साथी जितेश शर्मा के साथ बातचीत में बताया कि वह पहली बार बिजनेस क्लास में यात्रा कर रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘यह वास्तव में अच्छा लगता है. टीम इंडिया के लिए खेलना हर खिलाड़ी का सपना होता है. जब मैंने अपने कमरे में प्रवेश किया और अपनी जर्सी देखी जिस पर मेरा नाम और नंबर (35) अंकित था, वह क्षण मेरे लिए वास्तव में भावनात्मक था.

रिंकू ने कहा यही एकमात्र क्षण है जिसके लिए मैंने वास्तव में कड़ी मेहनत की थी. मैं अपने दोस्तों के साथ नोएडा में अभ्यास कर रहा था जब मुझे अपने चयन के बारे में पता चला. मैंने तुरंत अपनी मां को फोन किया क्योंकि वह हमेशा मुझे भारत के लिए खेलने के लिए प्रोत्साहित करती थीं, इसलिए, यह एक सपना था यह हम दोनों के लिए सच है.

रिंकू सिंह से जब जितेश शर्मा ने पूछा कि आप डबलिन में किसके साथ घूमना पसंद करेंगे तो उन्होंने बड़ा ही मजेदार जवाब दिया. उन्होंने कहा कि मैं तो आपके ही साथ घूमना पसंद करूंगा, क्योंकि आपकी अंग्रेजी अच्छी है. मुझे किसी चीज से डर लगता है तो वह अंग्रेजी है. फिर दोनों हंसने लगे.

हालांकि रिंकू सिंह ने आयरलैंड के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में भारत के लिए डेब्यू किया, लेकिन उन्हें बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला. सातवें ओवर में बारिश शुरू हो गयी और फिर खेल को रद्द कर दिया गया. भारत दो रन से यह मुकाबला जीत गया.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version