Rinku Singh Smashes 3 Sixes In Super Over, UP T20 League: आईपीएल 2023 में छक्कों की बरसात करने के बाद टीम इंडिया में जगह बनाने वाले रिंकू सिंह ने एक और कारनामा कर दिखाया है. गुरुवार को यूपी टी20 लीग में खेले गए मुकाबले में रिंकू सिंह ने सुपर ओवर में लगातार तीन छक्के जड़ते हुए अपनी टीम को रोमांचक जीत दिलायी. यूपी 20 लीग के तीसरे मैच में मेरठ मेवरिक्स के सामने काशी रुद्रस की चुनौती थी. मेरठ की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट पर 181 रन का स्कोर खड़ा किया. जवाब में काशी की टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 181 रन बनाकर मैच टाई कर दिया. इसके बाद मुकाबला सुपर ओवर में जा पहुंचा. जहां टीम इंडिया के नए फिनिशर रिंकू सिंह ने अपने ही अंदाज में मैच खत्म किया.
संबंधित खबर
और खबरें