Rishabh Pant Accident: PM मोदी से लेकर तेंदुलकर तक इन हस्तियों ने की पंत के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना

ऋषभ पंत एक कार दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गये हैं और अस्पताल में भर्ती हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है. वहीं महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर सहित खेल जगत के कई हस्तियों ने भी पंत के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है.

By Agency | December 30, 2022 5:31 PM
an image

देहरादून हाइवे पर भयानक कार दुर्घटना में बाल-बाल बचे भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत के शीघ्र स्वस्थ होने की समूचे खेल जगत और बड़े हस्तियों ने कामना की है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी पंत के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है. पीएम मोदी ने ट्वीट किया कि जाने माने क्रिकेटर ऋषभ पंत के हादसे से व्यथित हूं. मैं उनके अच्छे स्वास्थ्य और तंदुरुस्ती के लिए प्रार्थना करता हूं. बता दें कि आज ही पीएम मोदी की माताजी का निधन हो गया है.

सचिन तेंदुलकर ने किया ट्वीट

चैंपियन बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने पंत को लेकर ट्वीट किया कि तुम्हारे शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. मेरी प्रार्थनायें तुम्हारे साथ हैं. भारत के पूर्व बल्लेबाज और राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण ने ट्वीट किया कि ऋषभ पंत के लिये प्रार्थना. शुक्र है कि वह खतरे से बाहर हैं. उनके जल्दी स्वस्थ होने की कामना. भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने लिखा कि पंत के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना. बहुत ही जल्दी स्वस्थ हो जाओ.

बीसीसीआई कर रहा है मदद

भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने कहा कि वह पूरा उपाय कर रहे हैं कि पंत को सर्वश्रेष्ठ चिकित्सा सुविधा मिले. बोर्ड सचिव जय शाह ने एक बयान में कहा कि बोर्ड यह सुनिश्चित करेगा कि ऋषभ को सर्वश्रेष्ठ चिकित्सा सुविधा मिले ताकि वह इस स्थिति से बाहर निकल सके. उन्होंने कहा कि बीसीसीआई पंत के परिवार के संपर्क में है जबकि मेडिकल टीम उनका इलाज कर रहे डॉक्टरों के संपर्क में है.

Also Read: Rishabh Pant Accident: ऋषभ पंत का कार एक्सीडेंट, सिर पर लगी चोट, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
जय शाह ने किया यह ट्वीट

जय शाह ने कहा कि मेरी प्रार्थनायें ऋषभ के लिये. उम्मीद है कि वह जल्दी स्वस्थ होगा. हम उसे पूरा सहयोग करेंगे. पंत की आईपीएल टीम दिल्ली कैपिटल्स ने कहा कि ऋषभ के लिये प्रार्थना. जल्दी स्वस्थ हो जाओ कप्तान. अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान ने लिखा कि उम्मीद है कि आप अच्छे होंगे भाई. आपके जल्दी ठीक होने की दुआ कर रहा हूं. पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने ट्वीट किया कि पंत के लिए दुआ कर रहा हूं. वहीं तेज गेंदबाज हसन अली ने लिखा कि उम्मीद है कि चोट ज्यादा गंभीर नहीं है. पंत के जल्दी ठीक होने की दुआ. ईंशाअल्लाह जल्दी ही मैदान पर उतरोगे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version