अवसरों को बर्बाद कर रहे हैं ऋषभ पंत, उन्हें विश्राम देने की जरूरत है, पूर्व सेलेक्टर ने कह दी बड़ी बात

टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. ऐसे में टीम के प्लेइंग इलेवन में उनको मौका दिये जाने का काफी विरोध हो रहा है. अब टीम इंडिया के पूर्व सेलेक्टर कृष्णमाचारी श्रीकांत ने कहा कि पंत मौकों को बर्बाद कर रहे हैं. उन्हें ब्रेक दिया जाना चाहिए.

By Agency | November 28, 2022 8:32 PM
an image

चयन समिति के पूर्व अध्यक्ष कृष्णमाचारी श्रीकांत का मानना है की ऋषभ पंत अवसरों को बर्बाद कर रहे हैं और उन्हें अपने खेल में जान फूंकने के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से विश्राम देने की जरूरत है. पंत सीमित ओवरों की क्रिकेट में लगातार नाकाम रहे हैं. उन्होंने खेल के सबसे छोटे प्रारूप में अपना आखिरी अर्धशतक फरवरी में वेस्टइंडीज के खिलाफ लगाया था.

21 पारियों में केवल दो बार 30 से अधिक रन बना पाये हैं पंत

ऋषभ पंत ने 2022 में टी20 अंतरराष्ट्रीय में जो 21 पारियां खेली हैं उनमें वह केवल दो बार 30 रन की संख्या को पार कर पाये हैं. वनडे में इस 25 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज ने इस साल नौ पारियों में दो अर्धशतक और एक शतक लगाया है. श्रीकांत ने अपने यूट्यूब चैनल चीकी चीका पर कहा कि आप उसे (पंत) विश्राम दे सकते और उससे कह सकते हैं कि थोड़ा इंतजार करो, वापसी करो और भारत के लिए खेलो.

Also Read: उर्वशी रौतेला की सिल्वर चेन पर अटका यूजर्स का ध्यान, बोले- इसका ऋषभ पंत से कनेक्शन तो नहीं
पंत को मिलना चाहिए ब्रेक

श्रीकांत ने कहा कि क्या आप उसे विश्राम देने से पहले कुछ मैचों का इंतजार कर रहे हैं या एक या दो मैचों के बाद उसे बाहर कर देना चाहते हैं. हां, ऋषभ पंत को जितने मौके मिले उसने उनका फायदा नहीं उठाया. मैं बहुत निराश हूं. यह क्या हो रहा है पंत. पंत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 श्रृंखला में केवल 17 रन बनाए जबकि पहले वनडे में वह 15 रन बनाकर आउट हो गये थे.

अपना विकेट ऐसे ही गंवा देते हैं पंत

पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज श्रीकांत ने कहा कि वह मौकों को बर्बाद कर रहा है. यदि आप इस तरह के मैचों में अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो यह अच्छा होगा. विश्व कप पास में है. बहुत से लोग कह रहे हैं कि पंत रन नहीं बना पा रहा है जो आग में घी डालने का ही काम करेगा. उन्होंने कहा कि वह खुद पर दबाव बना रहा है. उसे फिर से खुद को जागृत करने की जरूरत है. उसे टिककर खेलना होगा. वह हर समय अपना विकेट इनाम में देता है. भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा और अंतिम एकदिवसीय मैच बुधवार को खेला जायेगा.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version