Rishabh Pant: भारत के लिए सिर्फ पंत ही नहीं ये खिलाड़ी में खेले चोटिल होने के बाद, किसी का अंगूठा टूटा तो किसी का जबड़ा

Players  who played with injuries: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की ‘एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी’ सीरीज जारी है. इस सीरीज का चौथा टेस्ट मैच मैनचेस्टर के ओल्र्ड ट्रैफर्ड में खेला जा रहा है. इस मैच में मैदान पर आए विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत उन्हेंने फिर एक बार पारी को संभाला और साई सुर्दशन के साथ 72 रन की साझेदारी भी की और चोटिल होने के बाद मैदान छोड़कर चले गए. फिर अगले दिन टो फ्रैक्चर के बाद भी मैदान पर उतरे और खेले. लेकिन ऐसा करने वाले वो एकलौते भारतीय खिलाड़ी नहीं हैं. उनके अलावा 5 और खिलाड़ी चोटिल होने के बाद मैदान पर उतरे हैं.

By Aditya Kumar Varshney | July 25, 2025 4:53 PM
an image

Rishabh Pant and Players  who played with injuries: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की ‘एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी’ सीरीज जारी है. इस सीरीज का चौथा टेस्ट मैच मैनचेस्टर के ओल्र्ड ट्रैफर्ड में खेला जा रहा है. इसी मैच के पहले दिन इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए एक सधी हुई शुरूआत की. विकेट गिरने के बाद मैदान पर आए विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत उन्हेंने फिर एक बार पारी को संभाला और साई सुर्दशन के साथ 72 रन की साझेदारी भी की और चोटिल होने के बाद मैदान छोड़कर चले गए.

फ्रेक्चर के बाद भी खेले पंत

भारत और इंग्लैंड के बीच चौथे टेस्ट मैच के दौरान पहले दिन 68 वें ओवर में क्रिस वोक्स की गेंद पंत के पैर में लगी. इसके बाद पंत दर्द से करहाते हुए जमीन पर गिर गए. जिसके बाद बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने चैक किया और दर्द के कारण पंत को मैदान से बाहर जाना पड़ा. 

डॉक्टर्स के स्कैन करने के बाद पता चला कि पंत के टो में फ्रैंक्चर है. जिसके बाद भी वह टूटे हुए पैर के साथ टीम के साथ जुडे और 27  बॉल भी खेली. इसके अलावा जब पंत मैदान से बाहर गए थे तब 37 रन पर खेल रहे थे. मैदान पर वापसी के बाद अन्होंने 17 रन और अपनी पारी में जोड़े साथ ही 54 रन की एक जुझारू पारी टीम के लिए खेलकर सम्मान जनक स्कोर तक पहुंचाया.

हालाकिं ऐसा पहली बार नहीं हुआ जब किसी खिलाड़ी को चोट के साथ मैदान पर आना पड़ा. इसस पहले भी भारत के 5 और खिलाड़ी ऐसा कर चुके हैं.

इंजरी के बाद भी खेले विहारी 

साल 2021 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी टेस्ट में टीम इंडिया के बल्लेबाज हनुमा विहारी इंजरी का शिकार हो गए. विहारी की हैम्सट्रिंग में खिचाव आ गया है. इसके बाद भी वो मैदान पर खेलते रहे और रवि अश्विन के साथ एक महत्वपूर्ण साझेदारी करके मैच को ड्रा कराया. मैच में हनुमा विहारी ने 161 बॉल खेली जसमें नाबाद 23 रन बनाकर टीम के लिए दीवार बने रहे.

टूटे अंगूठे से खेले धवन

साल 2019 में वनडे वर्ल्ड कप में भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज शिखर धवन चोटिल हो गए थे. पैट कमिंस के ओवर में शॉर्ट बॉल धवन के ग्लव्स पर लगी और वो चोट का शिकार हो गए. इसके बाद भी उन्होंने बैटिंग की और मैच में 117 रन की पारी खेली. मैच के बाद धवन का स्कैन होने पर पता चला कि उनके अंगूठा टूट गया है.

धोनी की आंख में लगी गिल्ली

भारत के सबसे सफल कप्तानों में से एक महेंद्र सिंह धोनी भी मैदान पर चोटिल हुए हैं और उसके बाद दोबारा मैदान पर लौटकर खेले भी हैं. भारत और जिम्बाब्वे के बीच खेले जा रहे टी20 मैच में बल्लेबाजी के दौरान जब माही बोल्ड हो गए थे तो एक गिल्ली उड़कर उनके हेलमेट में घुंस गई थी और उनके आंख में लग गई थी। इसके बाद हालांकि धोनी ने विकेटकीपिंग भी की थी. धोनी ने फिर सोशल मीडिया पर अपनी आंख की फोटो शेयर करते हुए पोस्ट में लिखा था कि,’ऐसा तब होता है जब आपके बेल्स लग जाती है. खुशनसीब हूं कि खाली दर्द और धुंधलेपन में ही विकेटकीपिंग करनी पड़ी.’

टूटे जबड़े के साथ खेल कुंबले

साल 2002 में भारत और वेस्टइंडीज की बीच चौथा टेस्ट एंटिगुआ में खेला गया. इस मैच में मेरविन डिलोन की एक तेज गेंद जाकर बल्लेबाजी कर रहे अनिल कुंबले के जबड़े पर लगी थी.. उनके खून भी आ रहा था और उसके बाद पता चला कि कुंबले का जबड़ा टूट गया था. ऐसा माना जा रहा था कि कुंबले अब उस टेस्ट में हिस्सा नहीं लेंगे. लेकिन पट्टी बांधकर अनिल कुंबले गेंदबाजी करने आए थे और उन्होंने लगातार 14 ओवर डाले. कुंबले ने ब्रायन लारा का बड़ा विकेट भी लिया था.

मैदान पर चोटिल हुए थे क्रिकेट के भगवान

क्रिकेट के भवान के नाम से जाने वाले खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर भी  मैदान पर चोटिल हुए हैं. सचिन को पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच खेलते हुए चोट लगी थी. मैच के दौरान तेज गेंदबाज शोएब अख्तर की एक तेज गेंद तेंदुलकर की पसलियों पर लगी थी. फिर भी उन्होंने मैदान पर अपना खेल जारी रखा. लेकिन अगले दिन स्कैन के बाद पता चला कि सचिन तेंदुलकर की 2 पसलियों में फ्रैक्चर है.

ये भी पढे…

Hulk Hogan death: दुनिया को अलविदा कह गए हल्क होगन, 71 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

बुमराह के सामने उसकी पिटाई हो रही और गिल खड़े देख रहे, टीम इंडिया की स्ट्रेटजी पर भड़के पोंटिंग

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version