विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत को हेडिंग्ले में चल रहे लीड्स टेस्ट के तीसरे दिन इंग्लैंड की पहली पारी के दौरान मैदान पर उनके आचरण के लिए फटकार लगाई गई है. पंत को आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.8 का उल्लंघन करते पाया गया, जो अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान अंपायर के फैसले पर असहमति जताने से संबंधित है. इसके अलावा, पंत के अनुशासनात्मक रिकॉर्ड में एक डिमेरिट प्वाइंट जोड़ा गया है. यह 24 महीनों में पंत का पहला ऐसा मामला है. इंग्लैंड की पारी के 61वें ओवर में, जब हैरी ब्रुक और बेन स्टोक्स बल्लेबाजी कर रहे थे, पंत को गेंद की हालत को लेकर अंपायरों से चर्चा करते देखा गया. जब अंपायरों ने गेंद गेज से जांच के बाद गेंद बदलने से इनकार कर दिया, तो पंत ने गुस्से में गेंद को जमीन पर फेंक दिया, जिससे उनकी नाराजगी साफ नजर आई.
इस मामले पर कोई औपचारिक अनुशासनात्मक सुनवाई नहीं हुई, क्योंकि पंत ने अपना दोष स्वीकार कर लिया और आईसीसी एलीट पैनल के मैच रेफरी रिची रिचर्डसन द्वारा प्रस्तावित सजा को मान लिया. यह चार्ज ऑन-फील्ड अंपायर क्रिस गैफनी और पॉल राइफल, तीसरे अंपायर शरफुद्दौला इब्ने शाहिद और चौथे अंपायर माइक बर्न्स द्वारा लगाया गया था. लेवल 1 उल्लंघनों के लिए न्यूनतम सजा आधिकारिक फटकार होती है, जबकि अधिकतम सजा खिलाड़ी की मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना और एक या दो डिमेरिट प्वाइंट्स हो सकती है.
पहले टेस्ट मैच का अब तक का हाल
फिलहाल यह टेस्ट मैच रोमांचक स्थिति में है. भारत ने चौथे दिन केएल राहुल और पंत के शतक की बदौलत 96 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 364 रन बनाए. वहीं पहली पारी में टीम इंडिया को मिले 6 रन की लीड की बदौलत इंग्लैंड के लिए 371 रन का लक्ष्य तय हुआ. अपनी दूसरी पारी में रन चेज करते हुए इंग्लैंड ने दूसरी पारी में बिना कोई विकेट खोए 21 रन बना लिए हैं. इंग्लैंड को अंतिम दिन जीत के लिए 350 रन बनाने हैं और उसके सभी 10 विकेट शेष हैं.
शतक से चूके पाकिस्तानी के साथ खेल रहे ईशान, नाम पर हुआ डिस्कशन, तिलक वर्मा शतक के नजदीक; County Cricket बिग मोमेंट्स
चला गया जार्जिया से आया ‘हरियाणवी लाडो’, जिसकी छाया में बदल गई भारतीय कुश्ती, दिलाए थे 5 ओलंपिक पदक
पृथ्वी शॉ ने मुंबई क्रिकेट से तोड़ा नाता, खुद बताया इस निर्णय का कारण, अब करेंगे ये काम