गिलक्रिस्ट, बाउचर और धोनी जो न कर सके, ऋषभ पंत ने वो कर दिखाया, इंग्लैंड में बना दिया ऐसा वर्ल्ड रिकॉर्ड 

Rishabh Pant World Record: भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट बुधवार से मैनचेस्टर में शुरू हुआ. टीम इंडिया ने पहले दिन बल्लेबाजी का न्यौता दिए जाने पर 4 विकेट के नुकसान पर 264 रन बनाए. हालांकि इसी पारी के दौरान भारत को पंत की चोट का झटका भी लगा, लेकिन मैदान से बाहर जाने से पहले उन्होंने एक बड़ा विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.

By Anant Narayan Shukla | July 24, 2025 8:03 AM
an image

Rishabh Pant World Record: मैनचेस्टर में खेले जा रहे पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के चौथे मुकाबले में पंत 37 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे, जब इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स की एक तीखी गेंद उनके दाहिने पैर पर जा लगी. चोट गंभीर लग रही थी, पैर में सूजन आ गई, हल्का खून भी निकलता दिखा और पंत खड़े भी नहीं हो पा रहे थे. फिजियो तुरंत मैदान पर पहुंचे, लेकिन स्थिति को देखते हुए साफ हो गया कि पंत आगे बल्लेबाजी नहीं कर पाएंगे. उन्हें दर्द के कारण गोल्फ कार्ट से मैदान से बाहर ले जाया गया. उनकी जगह रवींद्र जडेजा बल्लेबाजी के लिए उतरे. हालांकि चोट से पहले ही पंत ने एक विश्व कीर्तिमान बना दिया, जो आजतक कोई भी विकेटकीपर बल्लेबाज हासिल नहीं कर सका था. 

IND vs ENG 4th Test में ऋषभ पंत ने बुधवार को एक और उपलब्धि हासिल करते हुए इंग्लैंड में टेस्ट क्रिकेट में 1000 से अधिक रन बनाने वाले छठे भारतीय बल्लेबाज बनने का गौरव प्राप्त किया. पंत ने इंग्लैंड में टेस्ट क्रिकेट में अपने 1000 रन अपने ही अंदाज में ब्रायडन कार्से की गेंद पर छक्क मारकर पूरा किया. वह अब सचिन तेंदुलकर (1575), राहुल द्रविड़ (1376), सुनील गावस्कर (1152), विराट कोहली (1096) और केएल राहुल (1035) की सूची में शामिल हो गए हैं. पंत के अब इंग्लैंड में 1018 टेस्ट रन हो चुके हैं.

विकेटकीपर के तौर पर वर्ल्ड रिकॉर्ड

इससे पहले कोई भी विदेशी विकेटकीपर बल्लेबाज इंग्लैंड में 800 रन तक नहीं बना पाया था. इस मामले में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड पहले एमएस धोनी के नाम था. लीड्स टेस्ट में दो शतक लगाने के बाद पंत ने पहले ही वह रिकॉर्ड तोड़ दिया था. अब उन्होंने टेस्ट इतिहास में किसी एक देश में 1000 रन बनाने वाले पहले विदेशी विकेटकीपर बनने का गौरव हासिल कर लिया. ऑस्ट्रेलिया में उनके नाम पहले से ही विकेटकीपर के तौर पर सबसे ज्यादा 879 टेस्ट रन बनाने का रिकॉर्ड है.

इंग्लैंड में किसी विदेशी विकेटकीपर द्वारा सबसे ज्यादा टेस्ट रन

ऋषभ पंत (भारत) – 1018*

एमएस धोनी (भारत) – 778

रॉड मार्श (ऑस्ट्रेलिया) – 773

जॉन वेट (दक्षिण अफ्रीका) – 684

इयान हीली (ऑस्ट्रेलिया) – 624

27 साल की उम्र में ही वह टेस्ट क्रिकेट के सबसे महान विकेटकीपर-बल्लेबाजों में शुमार होने लगे हैं. हर मैच के साथ वह अपनी इस दावेदारी को और मजबूत करते जा रहे हैं. इस सीरीज में पंत ने कई रिकॉर्ड भी तोड़े हैं, उन्होंने टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में एमएस धोनी को पीछे छोड़ दिया है, साथ ही SENA (दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) देशों में सबसे सफल एशियाई विकेटकीपर-बल्लेबाज बन गए हैं. इसके अलावा, उन्होंने इंग्लैंड में किसी भारतीय विकेटकीपर द्वारा सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया. पंत के नाम पर अब किसी भी विकेटकीपर के द्वारा किसी देश में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने की भी रिकॉर्ड हो गया है. 

किसी भी देश में विदेशी विकेटकीपर द्वारा बनाए गए सबसे ज्यादा टेस्ट रन

ऋषभ पंत (इंग्लैंड) – 1018*

ऋषभ पंत (ऑस्ट्रेलिया) – 879

एमएस धोनी (इंग्लैंड) – 778

रॉड मार्श (इंग्लैंड) – 773

एंडी फ्लावर (भारत) – 717

सीरीज में दमदार रहे हैं पंत

पंत ने इस सीरीज में अब तक शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने सात पारियों में 77.00 की औसत से 462 रन बनाए हैं, जिसमें दो शतक और दो अर्धशतक शामिल हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 134 रहा है. खास बात यह रही कि दोनों शतक उन्होंने लीड्स में खेले गए पहले टेस्ट में लगाए थे और ऐसा करने वाले वह पहले भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज बने. हालांकि भारत पहले से ही पांच मैचों की सीरीज में 2-1 से पीछे है. इंग्लैंड घरेलू मैदान पर मजबूत नजर आ रहा है और भारत को अब पंत की चोट जैसी नई समस्याओं से भी जूझना पड़ रहा है. ऐसे में टीम इंडिया को सीरीज में बने रहने के लिए कुछ खास करना होगा.

IND vs ENG 4th Test मैच का पहले दिन का हाल

मैच की बात करें, तो मैनचेस्टर में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन भारत ने सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (58) और साई सुदर्शन (61) के अर्धशतकों की बदौलत स्टंप तक चार विकेट पर 264 रन बना लिए. ऋषभ पंत 37 रन बनाकर बल्लेबाजी के दौरान चोटिल हो गए और रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान से बाहर चले गए. दिन का खेल समाप्त होने तक रवींद्र जडेजा और शार्दुल ठाकुर 19-19 रन बनाकर नाबाद लौटे. केएल राहुल 46 रन बनाकर आउट हुए, जबकि कप्तान शुभमन गिल केवल 12 रन ही बना सके. वहीं इंग्लैंड की ओर से कप्तान बेन स्टोक्स ने दो विकेट हासिल किए.

इन्हें भी पढ़ें:-

IND vs ENG: इंग्लैंड के इस स्पिनर को 8 साल के बाद मिला इंटरनेशनल विकेट, जायसवाल को किया आउट

अगर ऋषभ पंत मैदान पर नहीं लौटे, तो कौन होगा विकल्प? भारत के पास होंगे ये तीन ऑप्शन

IND vs ENG: मैनचेस्टर में इंग्लैंड से टॉस जीतकर हुई बड़ी गलती, इस वजह से हार सकती है ओल्ड ट्रैफर्ड का मैच

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version