रिवाबा ने भारत के खेलों में प्रगति को स्वीकार करते हुए भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों और कोचों का आभार जताया और आगामी भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट श्रृंखला में टीम के बेहतरीन प्रदर्शन की कामना की. उन्होंने कहा, “यह पूरे परिवार और भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के लिए गर्व का क्षण है. भारत खेल के क्षेत्र में प्रगति कर रहा है. मैं भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों और कोचों का धन्यवाद देती हूं. हमारी टीम आने वाली भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में इसी तरह अच्छा प्रदर्शन करती रहे.”
आईसीसी पुरुष टेस्ट खिलाड़ी रैंकिंग में रवींद्र जडेजा फिलहाल 400 अंकों के साथ पहले स्थान पर काबिज हैं. वे बांग्लादेश के मेहदी हसन मिराज़ (327 अंक) से काफी आगे हैं. रविंद्र जडेजा ने जैक कैलिस और कपिल देव जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ते हुए दुनिया के सबसे लंबे समय तक नंबर 1 टेस्ट ऑलराउंडर बने रहने का इतिहास रच दिया है. उनके लगातार शानदार प्रदर्शन ने इस उपलब्धि को संभव बनाया है. साल 2024 में उन्होंने अब तक 29.27 की औसत से 527 रन बनाए हैं और 24.29 की औसत से 48 विकेट चटकाए हैं. ये आंकड़े बताते हैं कि वे बल्ले और गेंद दोनों से कितने मूल्यवान खिलाड़ी हैं.
रवींद्र जडेजा का टेस्ट कैरियर
टेस्ट क्रिकेट में जडेजा का उदय असाधारण रहा है. अपनी तीखी लेफ्ट आर्म स्पिन, बिजली जैसी फील्डिंग और लगातार बेहतर होती बल्लेबाजी की बदौलत वे भारत की टेस्ट टीम की रीढ़ बन चुके हैं. आईसीसी की ऑलराउंडर रैंकिंग में लगातार तीन साल से शीर्ष पर बने रहना, उनके मैच जिताने वाले प्रभाव को दर्शाता है. रवींद्र जडेजा ने टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए एक ऑलराउंडर के रूप में बेहद प्रभावशाली प्रदर्शन किया है. इंग्लैंड के खिलाफ 2012 में नागपुर में डेब्यू करने के बाद से जडेजा ने भारत के लिए 80 टेस्ट मैचो में प्रतिनिधित्व किया है.
जडेजा ने 80 टेस्ट मैचों की 118 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 3370 रन बनाए हैं, जिसमें उनका सर्वोच्च स्कोर 175* रन है. उनकी बल्लेबाजी औसत 34.74 की है और उन्होंने 4 शतक व 22 अर्धशतक लगाए हैं. जडेजा ने 6100 गेंदों का सामना किया है और उनका स्ट्राइक रेट 55.24 का रहा है. मैदान पर उनकी फील्डिंग भी शानदार रही है, जिसमें उन्होंने 46 कैच पकड़े हैं.
गेंदबाजी की बात करें तो जडेजा का टेस्ट करियर और भी ज्यादा दमदार रहा है. उन्होंने 80 टेस्ट मैचों की 150 पारियों में 18,473 गेंदें फेंकते हुए 7798 रन देकर 323 विकेट झटके हैं. उनका बेस्ट बॉलिंग फिगर एक इनिंग में 7/42 रहा है. उनकी गेंदबाजी औसत 24.14 और इकॉनमी रेट 2.53 का है. जडेजा ने 13 बार 4 विकेट, 15 बार 5 विकेट और 3 बार 10 विकेट मैच में लिए हैं, जो उन्हें दुनिया के शीर्ष स्पिन ऑलराउंडर्स में शुमार करता है.
बैन झेलकर पवेलियन में थे दिग्वेश राठी, फिर भी आया ‘नोटबुक सेलीब्रेशन’, बटलर को आउट कर बॉलर ने किया इशारा, Video
इंग्लैंड दौरे से पहले टीम इंडिया को टेंशन, एक ही दिन में 3 अंग्रेजों ने जड़ा शतक, जिम्बाब्वे के खिलाफ आया रनों का तूफान
जो रूट ने रचा इतिहास, टूट गया सचिन कैलिस और द्रविड़ का रिकॉर्ड, टेस्ट क्रिकेट में हासिल किया ये कीर्तिमान