Yuzvendra Chahal: भारतीय टीम के स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने बुधवार को अपना 35 वां जन्मदिन मनाया. चहल इस मौके पर लंदन में नजर आए. साथ ही उनकी रूमर्ड गर्लफ्रेंड आरजे महावश भी उनके साथ नजर आई.
क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और आरजे महवश एक बार फिर से सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गए हैं. हाल ही में महवश ने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए युजवेंद्र को जन्मदिन की बधाई दी, जिससे दोनों के रिश्ते को लेकर एक बार फिर अफवाहों का बाजार गर्म हो गया है.
महावश की अनोखी बर्थडे विश
महवश ने अपने इंस्टा स्टोरी पर युजवेंद्र की एक तस्वीर साझा की, जिसमें वे एक रेस्टोरेंट में बैठे नजर आ रहे हैं. उन्होंने कैजुअल टी-शर्ट पहन रखी है और चश्मा लगाए हुए हैं. इस तस्वीर के साथ महवश ने मजेदार अंदाज में कैप्शन लिखा, “जन्मदिन की शुभकामनाएं युजवेंद्र. उम्रदराज होना जिंदगी का हिस्सा है और जिंदगी के दूसरे हिस्से और भी ज्यादा खराब हैं. इसलिए शुभकामनाएं.” उन्होंने इस पोस्ट में एक हंसने वाला इमोजी भी शामिल किया, जो इस बात की ओर इशारा करता है कि यह संदेश हल्के-फुल्के अंदाज में दिया गया है.
यह इंस्टा स्टोरी सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर इन दोनों के रिश्ते को लेकर चर्चाएं फिर से शुरू हो गई हैं. इससे पहले भी आरजे महवश और युजवेंद्र चहल को एक साथ कई बार स्पॉट किया गया है, जिससे उनके बीच नजदीकियों की खबरें सामने आती रही हैं.
धनश्री के साथ चहल का रिश्ता
युजवेंद्र चहल ने साल 2020 में मशहूर कोरियोग्राफर और यूट्यूबर धनश्री वर्मा से शादी की थी. उनकी शादी ने भी काफी सुर्खियां बटोरी थीं. लेकिन साल 2025 में दोनों के बीच तलाक हो गया, जिसके बाद से युजवेंद्र की निजी जिंदगी को लेकर तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं.
तलाक के बाद से युजवेंद्र और महवश के बीच रिश्ते की खबरें लगातार सामने आती रही हैं. कभी दोनों की साथ में तस्वीरें वायरल होती हैं, तो कभी एक-दूसरे की पोस्ट पर कमेंट्स के जरिए उनका आपसी लगाव सामने आता है.
हाल ही में आरजे महवश ने शादी को लेकर भी एक पोस्ट शेयर किया था, जिसने उनके फैंस को हैरान कर दिया. हालांकि उन्होंने सीधे तौर पर किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन फैंस ने इसे युजवेंद्र चहल के साथ जोड़कर देखा.
अब जब उन्होंने चहल को जन्मदिन की बधाई दी है और वह भी इस खास अंदाज में, तो दोनों के रिश्ते को लेकर लोगों की दिलचस्पी एक बार फिर बढ़ गई है. हालांकि अभी तक न तो युजवेंद्र चहल और न ही आरजे महवश ने अपने रिश्ते को लेकर कोई आधिकारिक बयान दिया है.
फिलहाल, सोशल मीडिया पर इन दोनों की नजदीकियों और आने वाले समय में उनकी संभावित शादी को लेकर चर्चाएं जोरों पर हैं. फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि क्या यह जोड़ी अपने रिश्ते को जल्द ही सार्वजनिक करेगी या नहीं.
ये भी पढे…
IND vs ENG: ऋषभ पंत बल्लेबाजी करेंगे या नहीं, BCCI ने दिया बड़ा अपडेट
IND vs ENG: ऋषभ पंत के पैर में फ्रैक्चर, इस खिलाड़ी को मिल सकता है इंग्लैंड सीरीज में मौका
BCCI सिराज पर ध्यान दे वरना… आरपी सिंह ने इंग्लैंड सीरीज के बाद दे दी चेतावनी
जसप्रीत बुमराह के ऊपर BCCI की नजर टेढ़ी! गंभीर के इस पसंदीदा नियम से बढ़ेगी मुश्किल
‘रोहित शर्मा कब तक रहेंगे? शुभमन गिल तैयार हैं’, वनडे कप्तानी को लेकर मोहम्मद कैफ का दावा
कुत्ता, बिल्ली या सांप नहीं, लॉर्ड्स में पहुंची लोमड़ी, पूरे मैदान में लगाया चक्कर, देखें वीडियो