सन्नाटे में आया रोहित शर्मा का विश्व रिकॉर्ड, शतक लगाकर पोंटिंग की बराबरी, धोनी-कोहली के क्लब में भी पहुंचे

Rohit Sharma: चैंपियंस ट्रॉफी के दूसरे मैच में भारत ने बांग्लादेश को 6 विकेट से हरा दिया. इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने जीत से एक नया विश्व रिकॉर्ड बना दिया हैं. उन्होंने इस मामले में रिकी पोंटिंग की बराबरी कर ली है.

By Anant Narayan Shukla | February 21, 2025 3:02 PM
an image

Rohit Sharma: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में बांग्लादेश के खिलाफ गुरुवार 20 फरवरी को भारत ने छह विकेट की जीत दर्ज की. दुबई में खेले गए इस मैच में रोहित ने इस मैच में अपने नाम पर एक और रिकार्ड कर लिया है. रोहित शर्मा बांग्लादेश के खिलाफ इस जीत से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कप्तान के रूप में उनका 100वीं जीत दर्ज की है. इसके साथ ही वे एमएस धोनी, मोहम्मद अजहरुद्दीन और विराट कोहली के बाद तीनों प्रारूपों में कप्तान के रूप में 100 या उससे अधिक जीत हासिल करने वाले चौथे भारतीय बन गए. 

रोहित ने बतौर कप्तान अपने 138वें मैच में 100 जीत की यह उपलब्धि हासिल की है. रोहित शर्मा की इस जीत में 12 टेस्ट, 38 वनडे और 50 टी20I जीत शामिल हैं. उन्होंने इसके साथ ही सबसे तेज 100 जीत हासिल करने का भी रिकॉर्ड अपने नाम पर कर लिया है. ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज रिकी पोटिंग ने भी 138 मैचों में 100 जीत दर्ज की थी. लेकिन पोटिंग और रोहित की जीत में एक अंतर है, जहां पोंटिंग ने 30 साल की उम्र से पहले यह उपलब्धि हासिल की थी, वहीं रोहित ने 30 की उम्र के बाद यह कारनामा किया है. इस तरह रोहित दुनिया के पहले कप्तान बन गए हैं, जिन्होंने इस उम्र में यह उपलब्धि हासिल की है. 

वहीं भारत की तरफ से सबसे ज्यादा जीत दर्ज करने का रिकॉर्ड महेंद्र सिंह धोनी के नाम पर है. उन्होंने 332 मैचों में 178 जीत हासिल की थी. जबकि दूसरे नंबर पर विराट कोहली हैं, जिन्होंने 213 मैचों में 135 जीत दर्ज की थी. वहीं इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर मोहम्मद अजहरुद्दीन हैं, जिन्होंने 221 मैचों में 104 जीत हासिल की थी.

भारतीय कप्तानों का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में प्रदर्शन

खिलाड़ीकार्यकालमैचजीतेहारेटाईड्रॉबिना परिणामकुल प्रदर्शन %
एम.एस. धोनी2007-20183321781206151359.53
मोहम्मद अजहरुद्दीन1990-199922110490219653.57
विराट कोहली2013-202221313560311468.93
सौरव गांगुली1999-20051959778015555.42
रोहित शर्मा2017-2025138993323174.62

रोहित के विन प्रतिशत के सामने कोई नहीं 

वहीं जीत प्रतिशत की बात की जाए तो ​रोहित का अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में जीत प्रतिशत 72% से ज़्यादा है. जो 22 से ज़्यादा मैच खेलने वाले सभी कप्तानों में सबसे अच्छा है. इसकी तुलना अगर भारत के पूर्व कप्तान धोनी से की जाए तो उनका जीत प्रतिशत 53.61 है. अजहरुद्दीन का जीत प्रतिशत 47.05 और कोहली का 63.38 है. उन्होंने पहले ही भारत को एक टी20 विश्व कप और एशिया कप का खिताब दिलाया है. अपनी कप्तानी में रोहित पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी में कप्तानी कर रहे है. 

इसी मैच में रोहित शर्मा ने वनडे मैचों में अपने 11,000 रन भी पूरे कर लिए. वे ऐसा करने वाले दूसरे सबसे तेज भारतीय बल्लेबाज बने. जबकि विराट कोहली इस मामले में सबसे ऊपर हैं.वहीं इस मैच की बात करें तो भारतीय टीम ने पहली पारी में बांग्लादेश को 228 रनों पर आउट कर दिया और 46.3 ओवर में छह विकेट शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया. मोहम्मद शमी ने 5 विकेट लेकर बांग्लादेशी पारी को तहस नहस कर दिया, जबकि शुभमन गिल ने शतक लगाकर तहलका मचा दिया. यह उनका लगातार चौथी पारी में 50 प्लस स्कोर था. 

यह भी पढ़ें: पहली जीत के बाद कैसा है प्वाइंट्स टेबल का हाल, किस नंबर पर है भारत और कहां खड़ा है पाकिस्तान

यह भी पढ़ें: ‘रोक सको तो रोक लो’, भारत पाकिस्तान मैच से पहले रोहित शर्मा का चैलेंज, Video

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version