मोहम्मद सिराज को मिली हीरे की अंगूठी, रोहित शर्मा ने दिया खास तोहफा, Video

Rohit Sharma Presented Diamond Ring to Mohammad Siraj: आईपीएल 2025 में मुंबई बनाम गुजरात मुकाबले से पहले रोहित शर्मा ने मोहम्मद सिराज को टी20 वर्ल्ड कप जीत की याद में एक खास डायमंड रिंग भेंट की. प्रैक्टिस सेशन के दौरान दोनों खिलाड़ियों के बीच यह भावुक पल कैमरे में कैद हुआ.

By Anant Narayan Shukla | May 6, 2025 8:32 AM
an image

Rohit Sharma Presented Diamond Ring to Mohammad Siraj: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच सोमवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होने वाले मुकाबले से पहले एक खास पल देखने को मिला. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अपने साथी अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी मोहम्मद सिराज को एक खास तोहफा दिया. प्रैक्टिस सेशन में दोनों खिलाड़ियों के बीच यह भावुक पल कैद हुआ. ये दोनों खिलाड़ी हाल ही में बारबाडोस में भारत की दूसरी टी20 वर्ल्ड कप जीत में अहम भूमिका निभा चुके हैं.

बीसीसीआई की ओर से साझा किए गए इस वीडियो में रोहित शर्मा ने सिराज को टी20 वर्ल्ड कप जीत की याद में एक खास अंगूठी भेंट की. यह अंगूठी सिराज को अलग से भेंट की गई, क्योंकि इसी साल बीसीसीआई ने अपने सभी खिलाड़ियों को फरवरी 2025 में नमन अवार्ड के दौरान जब इसे दिया था, तब उस समय सिराज वहां पर उपस्थित नहीं थे. इसलिए अब सिराज को यह पुरस्कार अलग से उनके कप्तान रोहित शर्मा की ओर से दिया गया. रोहित ने रिंग देते समय कहा कि हमने आपको फंक्शन में काफी मिस किया. आपने वर्ल्ड कप में काफी अहम रोल निभाया, इसलिए मुझे यह स्पेशल रिंग देते हुए काफी गर्व महसूस हो रहा है. सिराज रिंग लेने के बाद थोड़ा भावुक हो गए और कहा ‘चैंपियन’.

भारत का टी20 वर्ल्ड कप अभियान शानदार रहा था, जहां टीम ने कनाडा के खिलाफ वॉशआउट मैच को छोड़कर बाकी सभी मुकाबले जीते. उन्होंने पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, आयरलैंड, अफगानिस्तान और फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराकर रोहित शर्मा की कप्तानी में पहला टी20 विश्व खिताब जीता.

फिलहाल रोहित और सिराज एक दूसरे के खिलाफ खेल रहे हैं, जहां उनकी टीमें एक रोमांचक मुकाबले के लिए आमने-सामने होंगी. मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस दोनों के लिए जीत उन्हें प्लेऑफ की दौड़ में मजबूती मिलेगी और टॉप-2 में जगह बनाने का भी मौका मिलेगा. शीर्ष दो में जगह बनाने वाली टीमों को सीधे फाइनल में पहुंचने का अतिरिक्त अवसर मिलता है. मुंबई इंडियंस लगातार छह मैच जीतकर शानदार फॉर्म में है, लेकिन गुजरात टाइटंस उन्हें कड़ी टक्कर दे सकती है. 

IPL 2025 Playoff Scenario: टॉप 7 के बीच प्लेऑफ की जंग, ऐसे हैं सभी के समीकरण

‘मैं टीम इंडिया का अगला सचिन तेंदुलकर बनूंगा’, जब विराट ने टीचर से किया था वादा

55 मैचों के बाद पॉइंट्स टेबल, प्लेऑफ की रेस; 3 टीम टॉप पर 3 हुईं आउट, चौथे की 4 दावेदार

संबंधित खबर
vineetrelated_posts_newamp_1133_post_3431811
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version