बीसीसीआई की ओर से साझा किए गए इस वीडियो में रोहित शर्मा ने सिराज को टी20 वर्ल्ड कप जीत की याद में एक खास अंगूठी भेंट की. यह अंगूठी सिराज को अलग से भेंट की गई, क्योंकि इसी साल बीसीसीआई ने अपने सभी खिलाड़ियों को फरवरी 2025 में नमन अवार्ड के दौरान जब इसे दिया था, तब उस समय सिराज वहां पर उपस्थित नहीं थे. इसलिए अब सिराज को यह पुरस्कार अलग से उनके कप्तान रोहित शर्मा की ओर से दिया गया. रोहित ने रिंग देते समय कहा कि हमने आपको फंक्शन में काफी मिस किया. आपने वर्ल्ड कप में काफी अहम रोल निभाया, इसलिए मुझे यह स्पेशल रिंग देते हुए काफी गर्व महसूस हो रहा है. सिराज रिंग लेने के बाद थोड़ा भावुक हो गए और कहा ‘चैंपियन’.
भारत का टी20 वर्ल्ड कप अभियान शानदार रहा था, जहां टीम ने कनाडा के खिलाफ वॉशआउट मैच को छोड़कर बाकी सभी मुकाबले जीते. उन्होंने पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, आयरलैंड, अफगानिस्तान और फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराकर रोहित शर्मा की कप्तानी में पहला टी20 विश्व खिताब जीता.
फिलहाल रोहित और सिराज एक दूसरे के खिलाफ खेल रहे हैं, जहां उनकी टीमें एक रोमांचक मुकाबले के लिए आमने-सामने होंगी. मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस दोनों के लिए जीत उन्हें प्लेऑफ की दौड़ में मजबूती मिलेगी और टॉप-2 में जगह बनाने का भी मौका मिलेगा. शीर्ष दो में जगह बनाने वाली टीमों को सीधे फाइनल में पहुंचने का अतिरिक्त अवसर मिलता है. मुंबई इंडियंस लगातार छह मैच जीतकर शानदार फॉर्म में है, लेकिन गुजरात टाइटंस उन्हें कड़ी टक्कर दे सकती है.
IPL 2025 Playoff Scenario: टॉप 7 के बीच प्लेऑफ की जंग, ऐसे हैं सभी के समीकरण
‘मैं टीम इंडिया का अगला सचिन तेंदुलकर बनूंगा’, जब विराट ने टीचर से किया था वादा
55 मैचों के बाद पॉइंट्स टेबल, प्लेऑफ की रेस; 3 टीम टॉप पर 3 हुईं आउट, चौथे की 4 दावेदार