‘रोहित शर्मा को टीम से हटा देना चाहिए’, शमा के सपोर्ट में उतरे TMC सांसद सौगत रॉय

Rohit Sharma Fitness: कांग्रेस प्रवक्ता शमा मोहम्मद ने टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा पर विवादित टिप्पणी कर दी है. शमा को पार्टी से तो फटकार लग गई है, लेकिन टीएमसी सांसद सौगत रॉय उनके समर्थन में उतर गए हैं. उन्होंने ने भी कप्तान रोहित पर विवादास्पद बयान दे दिया है.

By ArbindKumar Mishra | March 3, 2025 3:09 PM
an image

Rohit Sharma Fitness: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा पर शमा मोहम्मद की टिप्पणी पर टीएमसी सांसद सौगत रॉय ने कहा, “कांग्रेस नेता ने जो कहा, वह सही है रोहित शर्मा को टीम में होना ही नहीं चाहिए.” उन्होंने आगे कहा- “कितने दिनों तक रोहित शर्मा को छोड़ दिया जाए. एक-दो साल में शतक लगा देते हैं, फिर 5 ,10, 25 रन बनाकर आउट हो जाते हैं. उन्हें न तो टीम में जगह मिलना चाहिए, बल्कि कप्तानी से भी हटा देना चाहिए.” सौगत रॉय ने भी रोहित शर्मा के फिटनेस पर सवाल उठाया और शमा के बयान को दोहराया और ‘मोटा’ कह दिया.

बुमराह को टीम का कप्तान बनाना चाहिए : सौगत रॉय

टीएमसी सांसद सौगत रॉय ने रोहित शर्मा पर विवादित टिप्पणी के बाद कप्तानी को लेकर अपनी राय भी दी. उन्होंने कहा- “नये-नये खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, फिटनेस की बात करें तो बुमराह सबसे अच्छा कप्तान हो सकता है. इसके अलावा नये लड़के श्रेयस अय्यर पर कप्तान हो सकते हैं. “

शमा ने रोहित शर्मा को लेकर क्या दिया था विवादित बयान

कांग्रेस प्रवक्ता शमा मोहम्मद ने एक्स पर रविवार देर रात पोस्ट किया था जिसमें उन्होंने शर्मा को ‘मोटा’ और ‘अप्रभावी कप्तान’ कहा था. हालांकि विवाद बढ़ने के बाद उन्होंने अपने विवादित पोस्ट को हटा दिया. शमा ने अपने पोस्ट में कहा था कि “शर्मा एक खिलाड़ी होने के लिहाज से मोटे हैं.” उन्होंने यह भी कहा था, “उन्हें वजन कम करने की जरूरत है! … और निश्चित रूप से भारत का अब तक का सबसे अप्रभावी कप्तान.”

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी : छत्रपति शिवाजी के साम्राज्य में क्या ‘गोवा’ भी था शामिल! अब क्यों उठा विवाद

शमा को कांग्रेस ने लगाई फटकार

कांग्रेस प्रवक्ता शमा मोहम्मद ने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी की जिसको लेकर पार्टी ने सोमवार को उन्हें फटकार लगाई और आगे से ऐसी टिप्पणियों से बचने की नसीहत दी. पार्टी के मीडिया विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने कहा कि शमा की टिप्पणी कांग्रेस का मत नहीं है. खेड़ा ने कहा, “भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस खेल के नायकों के योगदान को सर्वोच्च सम्मान देती है और उनकी विरासत को कमजोर करने वाले किसी भी बयान का समर्थन नहीं करती.”

बीजेपी ने कांग्रेस पर साधा निशाना

शमा के पोस्ट पर बीजेपी नेताओं सहित कई लोगों ने प्रतिक्रिया दी है. भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने कहा- “जो लोग राहुल गांधी की कप्तानी में 90 चुनाव हार चुके हैं, वे रोहित शर्मा की कप्तानी को अप्रभावी बता रहे हैं. दिल्ली में छह बार शून्य पर आउट होना और 90 बार चुनावी हार प्रभावशाली है, लेकिन टी20 विश्व कप जीतना नहीं ! वैसे, कप्तान के रूप में रोहित का ट्रैक रिकॉर्ड शानदार है.”

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version