Rohit Sharma : भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अपने बल्ले से कांग्रेस नेता शमा मोहम्मद को जवाब दिया. न्यूजीलैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया को जीत के बाद कांग्रेस नेता ने बधाई दी. शमा ने रोहित की कप्तानी को सलाम किया. साथ ही केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की पारी की जमकर जारीफ की. रोहित की फिटनेस पर सवाल शमा ने उठाया था जिसके बाद विवाद खड़ा हो गया था.
शमा मोहम्मद ने रोहित शर्मा की तारीफ की
न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की जीत के कुछ ही पल बाद एक्स मोमेंट्स पर एक पोस्ट में, शमा मोहम्मद ने रोहित शर्मा की 76 रनों की पारी की तारीफ की. उन्होंने कहा कि इसने मेन इन ब्लू को 12 साल बाद चैंपियंस ट्रॉफी जीतने में अहम भूमिका निभाई. उन्होंने एक्स पर , “#ChampionsTrophy2025 जीतने में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए #TeamIndia को बधाई! कप्तान @ImRo45 को सलाम, जिन्होंने शानदार 76 रन बनाकर जीत की नींव रखी. @ShreyasIyer15 और @klrahul ने महत्वपूर्ण पारियां खेलकर भारत को जीत दिलाई!”
रोहित शर्मा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया
रोहित शर्मा को 76 रनों की पारी खेलने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. उन्होंने अक्षर पटेल, श्रेयस अय्यर और केएल राहुल की अच्छी पारियों के साथ मिलकर टीम इंडिया को जीत दिलाई.
अफवाहें मत फैलाइये : रोहित शर्मा
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अपने कैरियर को लेकर तमाम अटकलों पर चुप्पी तोड़ी. चैम्पियंस ट्रॉफी जीतने के बाद उन्होंने कहा कि वह अभी वनडे क्रिकेट को अलविदा कहने नहीं जा रहे. ऑस्ट्रेलिया दौरे के समय से ही रोहित की कप्तानी और टीम में उनकी जगह को लेकर अटकलें लगाई जा रही थी, लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल में 76 रन की पारी उनके कैरियर के लिये संजीवनी साबित हुई.
पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी : संपत्ति पर आदिवासी महिलाओं के अधिकार, क्या कहता है देश का कानून और कस्टमरी लाॅ
रोहित शर्मा ने फाइनल में न्यूजीलैंड पर चार विकेट से मिली जीत के बाद कहा ,‘‘ मैं वनडे से संन्यास नहीं ले रहा हूं. कृपया अफवाहें मत फैलाइये.’’