रोहित के पिता एक ट्रांसपोर्ट कंपनी में काम करते थे, लेकिन उन्होंने यह सुनिश्चित किया कि परिवार को कभी किसी चीज की कमी न हो. चेतेश्वर पुजारा की पत्नी पूजा पुजारा द्वारा लिखी गई पुस्तक ‘द डायरी ऑफ ए क्रिकेटर्स वाइफ’ के विमोचन कार्यक्रम में रोहित ने कहा, “मेरे पिता ने हमारे अच्छे जीवन के लिए बहुत कुछ त्याग किया.” उन्होंने यह भी बताया कि उनके पिता शुरू से ही टेस्ट क्रिकेट के बड़े प्रशंसक रहे हैं. रोहित ने मुस्कराते हुए कहा, “उन्हें यह नया जमाने का क्रिकेट पसंद नहीं है.”
बड़ी नहीं छोटी पारियों पर करते थे चर्चा
टेस्ट क्रिकेट के प्रति उनके पिता का प्रेम रोहित पर भी साफ झलकता है. यहां तक कि जब रोहित ने कोलकाता में श्रीलंका के खिलाफ वनडे में रिकॉर्डतोड़ 264 रन बनाए थे, तब भी उनके पिता की प्रतिक्रिया बेहद शांत थी. रोहित ने कहा, “मुझे आज भी वह दिन याद है. उन्होंने बस इतना कहा, ‘ठीक है, अच्छा खेला, बधाई हो.’ वो खास उत्साह नहीं था, जबकि वह एक वर्ल्ड रिकॉर्ड था.”
इसके उलट, जब रोहित टेस्ट क्रिकेट में 30, 40 या 50 रन भी बनाते थे, तब उनके पिता उसमें दिलचस्पी लेकर विस्तार से बात करते थे. रोहित ने बताया, “टेस्ट क्रिकेट के लिए उनका प्रेम ऐसा था कि वो छोटी-छोटी पारियों पर भी मुझसे विस्तार से चर्चा करते थे.” इसी वजह से, टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का उनका हालिया फैसला उनके लिए भावनात्मक था.
रोहित ने कहा, “उन्होंने मुझे रेड बॉल क्रिकेट में बहुत खेलते देखा है. इसलिए वह इस फॉर्मेट को बहुत पसंद करते हैं और जब मैंने संन्यास की घोषणा की, तो वह थोड़ा निराश थे, लेकिन साथ ही खुश भी,” उन्होंने स्वीकार किया कि उनके जीवन और करियर में पिता की भूमिका बेहद अहम रही है. उन्होंने कहा, “आज मैं जहां हूं, उसमें मेरे पिता की बहुत बड़ी भूमिका है.”
गौरतलब है कि 7 मई को रोहित शर्मा ने इंग्लैंड दौरे से पहले टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की. 11 वर्षों के अपने टेस्ट करियर में उन्होंने 67 मैच खेले और 40.57 की औसत से 4,301 रन बनाए, जिसमें 12 शतक और 18 अर्धशतक शामिल हैं. उनके संन्यास के बाद भारतीय टेस्ट टीम में नेतृत्व की बड़ी खाली जगह बन गई है. रोहित के स्थान पर भारत के इंग्लैंड दौरे के लिए शुभमन गिल को कमान सौंपी गई है, अब देखना होगा कि गिल टीम इंडिया की लीगेसी को कहां तक ले जाएंगे.
‘सोचा अंगूठा कटवा दूं’, क्रिकेटर ने बताया स्याह सच, महीनों खेल से रहा दूर अब भारत के खिलाफ टेस्ट में करेगा वापसी
ऐसे जश्न का समर्थक नहीं, बेंगलुरु हादसे गौतम गंभीर का रिएक्शन, कहा- 2007 में भी…
भारत-इंग्लैंड सीरीज का बदल गया नाम! दोनों देशों के इन दिग्गजों पर खेली जाएगी ट्रॉफी