Rovman Powell surpasses Chris Gayle: ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच चौथा टी20 मैच (WI vs AUS 4th T20I) सेंट कीट्स के बैसेटेरे में खेला गया. पांच मैचों की सीरीज पहले ही जीत चुकी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इस मैच में भी वेस्टइंडीज को 3 विकेट से हरा दिया. वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 205 रन बनाए, जिसे कंगारू टीम ने 7 विकेट खोकर 206 रन बनाकर जीता. इस मैच में कैरिबियाई धरती के यूनिवर्स बॉस का एक बड़ा रिकॉर्ड भी टूट गया. रोवमैन पॉवेल ने क्रिस गेल का वेस्टइंडीज के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड तोड़ा.
रोवमैन पॉवेल अब T20 इंटरनेशनल में वेस्टइंडीज के लिए दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. पॉवेल ने तीन मैचों में 1, 12 और 9 रन की नाकाम पारियों के बाद, इस मुकाबले में 22 गेंदों में 28 रन बनाकर अपनी दमदार बल्लेबाजी की झलक दिखाई. इस पारी में उन्होंने दो चौके और दो छक्के लगाए. अब तक खेले गए 99 T20I मुकाबलों में पॉवेल ने 25.66 की औसत और 141 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से 1,925 रन बनाए हैं. इनमें एक शतक और नौ अर्धशतक शामिल हैं. उनकी सर्वश्रेष्ठ पारी 107 रन की रही है.
दूसरी ओर, क्रिस गेल ने अपने शानदार करियर में 79 मैचों में 1,899 रन बनाए थे. उन्होंने 27.92 की औसत और 137.50 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए, जिसमें दो शतक और 14 अर्धशतक शामिल थे. उनकी सर्वश्रेष्ठ पारी 117 रन रही. T20I में वेस्टइंडीज के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी निकोलस पूरन हैं, जिन्होंने अब तक 106 मैचों की 97 पारियों में 2,275 रन बनाए हैं. उनका औसत 26.14 और स्ट्राइक रेट 136 से अधिक है. उन्होंने 13 अर्धशतक लगाए हैं और उनकी सर्वश्रेष्ठ पारी 98 रन की है.
वेस्टइंडीज के T20I में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
खिलाड़ी | मैच | पारियां | रन | बेस्ट स्कोर | औसत | स्ट्राइक रेट | शतक | अर्धशतक |
---|---|---|---|---|---|---|---|---|
निकोलस पूरन | 106 | 97 | 2275 | 98 | 26.14 | 136.39 | 0 | 13 |
रोवमैन पॉवेल | 99 | 87 | 1925 | 107 | 25.66 | 141.44 | 1 | 9 |
क्रिस गेल | 79 | 75 | 1899 | 117 | 27.92 | 137.50 | 2 | 14 |
एविन लुईस | 65 | 64 | 1782 | 125* | 29.70 | 154.28 | 2 | 13 |
ब्रैंडन किंग | 67 | 65 | 1648 | 85* | 27.46 | 135.97 | 0 | 13 |
चौथे टी20 मैच का हाल
मैच की बात करें तो, ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और वेस्टइंडीज को शुरुआती झटके देते हुए 67/4 के स्कोर पर पहुंचा दिया. हालांकि शरफेन रदरफोर्ड ने 15 गेंदों में 31 रन की तेजतर्रार पारी खेली, जिसमें चार चौके और दो छक्के शामिल थे. मिडल ऑर्डर से रोवमैन पॉवेल (22 गेंदों में 28 रन, दो चौके-दो छक्के), रोमारियो शेफर्ड (18 गेंदों में 28 रन, चार चौके-एक छक्का) और जेसन होल्डर (16 गेंदों में 26 रन, चार चौके-एक छक्का) के योगदान से वेस्टइंडीज ने 20 ओवर में 205/9 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया की ओर से एडम जम्पा ने 3 विकेट लेकर सबसे सफल गेंदबाजी की, जबकि आरोन हार्डी, जेवियर बार्टलेट और सीन एबट ने एक-एक विकेट लिया.
ग्लेन मैक्सवेल ने खेली ताबड़तोड़ पारी
ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज द्वारा दिए गए 206 रनों के चुनौतीपूर्ण लक्ष्य को बेहद आसानी से हासिल कर लिया, जिसका श्रेय मुख्य रूप से ग्लेन मैक्सवेल की विस्फोटक पारी को जाता है. ओपनिंग करते हुए मैक्सवेल ने सिर्फ 18 गेंदों में 1 चौका और 6 छक्कों की मदद से ताबड़तोड़ 47 रन बनाए. कंगारुओं ने यह लक्ष्य 19.2 ओवरों में 7 विकेट खोकर पूरा कर लिया. मैक्सवेल के अलावा जोश इंग्लिस और कैमरून ग्रीन ने भी अहम पारियां खेलीं. इंग्लिस ने तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 30 गेंदों में 51 रन बनाए, जबकि ग्रीन ने चौथे स्थान पर उतरते हुए 35 गेंदों में नाबाद 55 रन की मैच जिताऊ पारी खेली.
मिडिल ऑर्डर में ऑस्ट्रेलिया थोड़ा संघर्ष करता नजर आया, जब मिचेल ओवेन और कूपर कोनोली 5 से कम रन पर आउट हो गए. हालांकि एरोन हार्डी ने 23 रन बनाकर ग्रीन का अच्छा साथ दिया, लेकिन वे भी आउट हो गए. अंत में ग्रीन और सीन एबॉट के साथ मिलकर जीत दिलाई. अब इस सीरीज का आखरी मैच 29 जुलाई को इसी मैदान पर खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें:-
क्या Asia Cup में भारत को पाकिस्तान के साथ खेलना चाहिए? मोहम्मद अजहरुद्दीन ने दिया ऐसा जवाब
54 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी, केएल राहुल और शुभमन गिल की जोड़ी ने मचाया तहलका
BCCI सिराज पर ध्यान दे वरना… आरपी सिंह ने इंग्लैंड सीरीज के बाद दे दी चेतावनी
जसप्रीत बुमराह के ऊपर BCCI की नजर टेढ़ी! गंभीर के इस पसंदीदा नियम से बढ़ेगी मुश्किल
‘रोहित शर्मा कब तक रहेंगे? शुभमन गिल तैयार हैं’, वनडे कप्तानी को लेकर मोहम्मद कैफ का दावा
कुत्ता, बिल्ली या सांप नहीं, लॉर्ड्स में पहुंची लोमड़ी, पूरे मैदान में लगाया चक्कर, देखें वीडियो