भारत के मध्यक्रम के बल्लेबाज ऋतुराज ने हाल ही में यॉर्कशायर क्लब के साथ काउंटी चैंपियनशिप खेलने के लिए करार किया था और मंगलवार को उन्हें पहला मैच खेलना था. लेकिन उन्होंने व्यक्तिगत कारणों से डील से नाम वापस ले लिया. 28 वर्षीय गायकवाड़ ने यॉर्कशायर के साथ पांच मैचों में खेलने के लिए समझौते पर सहमति व्यक्त की थी, जिसकी शुरुआत 22 जुलाई को स्कारबोरो में मौजूदा चैंपियन सरे के खिलाफ मैच से होनी थी. यॉर्कशायर के हेड कोच एंथनी मैक्ग्रा ने इस बात की पुष्टि की और कहा कि वे फिलहाल संभावित रिप्लेसमेंट की तलाश कर रहे हैं, हालांकि समय बहुत कम है.
कोच ने जताई निराशा
यॉर्कशायर के मुख्य कोच एंथनी मैकग्रा ने कहा, ‘‘दुर्भाग्यवश गायकवाड़ निजी कारणों से अब काउंटी चैंपियनशिप में नहीं खेल पाएंगे. यह निराशाजनक है. मैं आपको इसके कारणों के बारे में कुछ नहीं बता सकता, लेकिन हमें उम्मीद है कि सब कुछ ठीक होगा. हमें अभी-अभी पता चला है.’’
ऋतुराज इस वक्त भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं हैं. इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई सुपर किंग्स और रणजी ट्रॉफी में महाराष्ट्र की कप्तानी करने वाले गायकवाड़ ने छह वनडे और 23 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. कोहनी की चोट के कारण वह इस साल आईपीएल में केवल पांच मैच खेल पाए थे. ऐसे में काउंटी चैंपियनशिप उनके लिए एक अहम मौका हो सकता था. लेकिन अब उनका वहां खेलना संभव नहीं है.
गायकवाड़ का फर्स्ट क्लास करियर
फर्स्ट क्लास क्रिकेट में ऋतुराज का रिकॉर्ड प्रभावशाली रहा है. उन्होंने 38 मैचों की 65 पारियों में 2632 रन बनाए हैं, जिसमें 7 शतक और 14 अर्धशतक शामिल हैं. उनका औसत 41.77 और सर्वश्रेष्ठ स्कोर 195 रन है. वह एक भरोसेमंद बल्लेबाज माने जाते हैं और यही कारण था कि यॉर्कशायर को उनसे बड़ी उम्मीदें थीं.
अगर पाकिस्तान नहीं माना ये बात तो नहीं होगा एशिया कप! BCCI ने दे दी साफ चेतावनी
46 वर्षीय इमरान ताहिर ने मचाया तहलका, GSL में टीम को बनाया चैंपियन, तो इतने विकेट लेकर बने प्लेयर ऑफ टूर्नामेंट
‘भारत जब हारता है तो घबरा जाता है’, मोहम्मद कैफ की सलाह चौथे टेस्ट में इस प्लेइंग XI के साथ उतरे भारत