विश्व कप 2023 का 42वां मुकाबला दक्षिण अफ्रीका बनाम अफगानिस्तान खेला जाना है. ये मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर दो बजे से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. विश्व कप 2023 के दौरान बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे दक्षिण अफ्रीका की टीम को पिछले मुकाबले में भारत से हार का सामना करना पड़ा था. पिछले मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका की टीम भारत के सामने 100 का आंकड़ा भी पार नही कर सकी थी. भारत से पहले दक्षिण अफ्रीका को नीदरलैंड के खिलाफ एक मात्र हार का सामना करना पड़ा था. 17 अक्टूबर को खेले गए इस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 38 रन से हार का सामना करना पड़ा था. वहीं दूसरी तरफ, अफगानिस्तान ने भी इस विश्व कप 2023 में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. पहली बार विश्व कप में अफगानिस्तान चार मुकाबला जीती है. परंतु पिछले मुकाबले में अफगानिस्तान को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. शुरुआत में अफगानिस्तान ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. टीम जीत के बिल्कुल करीब थी. परंतु मैक्सवेल ने अफगानिस्तान के हाथों से जीत छिन ली. मैक्सवेल ने नाबाद 201 रन की पारी खेली और मैच को जीत लिया. आज के मुकाबले में देखना ये होगा, क्या अफगानिस्तान दक्षिण अफ्रीका को हराकर पॉइंट्स टेबल पर बेहतरीन स्थान हासिल कर पाती है. चलिए जानटे हैं दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े और संभावित प्लेइंग 11.
संबंधित खबर
और खबरें