Cricket: सचिन-युवराज की मैदान में वापसी, लगेंगे छक्के और चौके, जानें कहां देखें लाइव मैच?

Cricket: सचिन तेंदुलकर और युवराज सिंह फिर से क्रिकेट मैदान पर चौका और छक्का मारते हुए नजर आएंगे.

By Aman Kumar Pandey | February 22, 2025 5:08 AM
an image

Cricket: इंटरनेशनल मास्टर्स लीग के पहले सीजन में छह सुपरस्टार से भरी टीमें खिताब के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगी. वे हैं इंग्लैंड (कप्तान इयोन मोगन, भारत (सचिन तेंदुलकर), श्रीलंका (कुमार संगकारा), ऑस्ट्रेलिया (शेन वॉटसन), वेस्टइंडीज (ब्रायन लारा) और दक्षिण अफ्रीका (जैक्स कैलिस).

लीग में 18 मैच होंगे, जिसमें सेमीफाइनल और 16 मार्च को होने वाला फाइनल शामिल है. टूर्नामेंट नवी मुंबई, वडोदरा और रायपुर के तीन स्टेडियमों में खेला जाएगा. शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम तीनों नॉकआउट मैचों की मेजबानी करेगा.

इंटरनेशनल मास्टर्स लीग 2025: पूरी टीम

ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स

शेन वॉटसन (कप्तान), कैलम फर्ग्यूसन, नाथन रियरडन, शॉन मार्श, बेन कटिंग, डैन क्रिश्चियन, बेन डंक (विकेट कीपर), पीटर नेविल (विकेट कीपर), बेन हिल्फेनहॉस, बेन लॉफलिन, ब्राइस मैकगेन, जेम्स पैटिंसन, जेसन क्रेजा, नाथन कूल्टर-नाइल, जेवियर डोहर्टी

वेस्टइंडीज मास्टर्स

ब्रायन लारा (कप्तान), क्रिस गेल, किर्क एडवर्ड्स, लेंडल सिमंस, नरसिंह देवनारिन, एशले नर्स, ड्वेन स्मिथ, चैडविक वाल्टन (विकेट कीपर), दिनेश रामदीन (विकेट कीपर), विलियम पर्किन्स (विकेट कीपर), फिडेल एडवर्ड्स, जेरोम टेलर, रवि रामपॉल, सुलेमान बेन, टीनो बेस्ट

इंडिया मास्टर्स

सचिन तेंदुलकर (कप्तान), अंबाती रायुडू, गुरकीरत सिंह मान, सुरेश रैना, युवराज सिंह, इरफान पठान, स्टुअर्ट बिन्नी, यूसुफ पठान, नमन ओझा (विकेटकीपर), अभिमन्यु मिथुन, धवल कुलकर्णी, पवन नेगी, राहुल शर्मा, शाहबाज़ नदीम, विनय कुमार

इंग्लैंड मास्टर्स

इयोन मोर्गन (कप्तान), इयान बेल, केविन पीटरसन, डेरेन मैडी, दिमित्री मास्कारेनहास, टिम ब्रेसनन, फिल मस्टर्ड (विकेटकीपर), टिम एम्ब्रोस (विकेटकीपर), बॉयड रैंकिन, क्रिस स्कोफिल्ड, क्रिस ट्रेमलेट, मोंटी पनेसर, रयान साइडबॉटम, स्टीवन फिन, स्टुअर्ट मीकर

श्रीलंका मास्टर्स

कुमार संगकारा (कप्तान) और (विकेटकीपर), असेला गुणरत्ने, लाहिरु थिरिमाने, उपुल थरंगा, आशान प्रियंजन, चतुरंगा डी सिल्वा, चिंताका जयसिंघे, दिलरुवान परेरा, इसुरु उदाना, जीवन मेंडिस, सीकुगे प्रसन्ना, रोमेश कालूविथराना (विकेटकीपर), धम्मिका प्रसाद, नुवान प्रदीप, सुरंगा लकमल

दक्षिण अफ्रीका मास्टर्स

जैक्स कैलिस (कप्तान), अल्विरो पीटरसन, फरहान बेहार्डियन, हाशिम अमला, हेनरी डेविड्स, जैक्स रूडोल्फ, जोंटी रोड्स, जेपी डुमिनी, वर्नोन फिलेंडर, डेन विलास (विकेटकीपर), मोर्ने वान विक (विकेटकीपर), एडी लेई, गार्नेट क्रूगर, मखाया एनतिनी, थांडी तशबालाला

इसे भी पढ़ें: एक मर्द के लिए दो औरतों में महाभारत, देखें वीडियो

इंटरनेशनल मास्टर्स लीग 2025, लाइव कहां देखें

भारत में, प्रशंसक कलर्स सिनेप्लेक्स और कलर्स सिनेप्लेक्स सुपरहिट्स पर टीवी पर IML 2025 को लाइव देख सकते हैं. इसे Jio Hotstar ऐप पर लाइव-स्ट्रीम किया जा सकता है.

देखें मैच का पूरा शेड्यूल

तारीखमैचस्थान
22 फरवरीइंडिया मास्टर्स बनाम श्रीलंका मास्टर्सडी.वाई. पाटिल स्टेडियम, नवी मुंबई
23 फरवरीऑस्ट्रेलिया मास्टर्स बनाम साउथ अफ्रीका मास्टर्सडी.वाई. पाटिल स्टेडियम, नवी मुंबई
24 फरवरीवेस्टइंडीज मास्टर्स बनाम इंग्लैंड मास्टर्सडी.वाई. पाटिल स्टेडियम, नवी मुंबई
25 फरवरीइंडिया मास्टर्स बनाम इंग्लैंड मास्टर्सडी.वाई. पाटिल स्टेडियम, नवी मुंबई
26 फरवरीसाउथ अफ्रीका मास्टर्स बनाम श्रीलंका मास्टर्सडी.वाई. पाटिल स्टेडियम, नवी मुंबई
28 फरवरीवेस्टइंडीज मास्टर्स बनाम ऑस्ट्रेलिया मास्टर्सनिरंजन शाह स्टेडियम, राजकोट
1 मार्चइंग्लैंड मास्टर्स बनाम श्रीलंका मास्टर्सनिरंजन शाह स्टेडियम, राजकोट
2 मार्चइंडिया मास्टर्स बनाम साउथ अफ्रीका मास्टर्सनिरंजन शाह स्टेडियम, राजकोट
4 मार्चऑस्ट्रेलिया मास्टर्स बनाम इंग्लैंड मास्टर्सनिरंजन शाह स्टेडियम, राजकोट
5 मार्चवेस्टइंडीज मास्टर्स बनाम श्रीलंका मास्टर्सनिरंजन शाह स्टेडियम, राजकोट
6 मार्चइंडिया मास्टर्स बनाम ऑस्ट्रेलिया मास्टर्सनिरंजन शाह स्टेडियम, राजकोट
8 मार्चसाउथ अफ्रीका मास्टर्स बनाम वेस्टइंडीज मास्टर्सशहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम, रायपुर
9 मार्चइंडिया मास्टर्स बनाम वेस्टइंडीज मास्टर्सशहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम, रायपुर
10 मार्चश्रीलंका मास्टर्स बनाम ऑस्ट्रेलिया मास्टर्सशहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम, रायपुर
11 मार्चइंग्लैंड मास्टर्स बनाम साउथ अफ्रीका मास्टर्सशहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम, रायपुर
13 मार्चसेमीफाइनल 1 (पहला बनाम चौथा)शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम, रायपुर
14 मार्चसेमीफाइनल 2 (दूसरा बनाम तीसरा)शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम, रायपुर
16 मार्चफाइनलशहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम, रायपुर

इसे भी पढ़ें: चीन में मिला नया कोरोना वायरस, क्या फिर से लगेगा लॉकडाउन?

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version