भारतीय टीम की इस शानदार जीत पर क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने टीम इंडिया को बधाई दी. उन्होंने एक्स पर शुभमन गिल की पारी की तारीफ करते हुए लिखा, “इस समय के महान बल्लेबाज की शानदार पारी! बधाई हो, शुभमन गिल, भारत को शानदार टेस्ट जीत दिलाने के लिए!” सचिन ने ऋषभ पंत, केएल राहुल और रवींद्र जडेजा की भी तारीफ की, जिन्होंने खासकर दूसरी पारी में अहम योगदान दिया. उन्होंने कहा, “भारत ने इंग्लैंड को दबाव में डालते हुए उन्हें अलग तरह से खेलने के लिए मजबूर किया और सुनिश्चित किया कि मुकाबले का एक ही विजेता हो.”
अपने पोस्ट में सचिन ने गेंदबाजों की लाइन-लेंथ की सराहना की और आकाशदीप को “बेहतरीन गेंदबाज” बताया. साथ ही उन्होंने आकाशदीप की उस गेंद को भी हाईलाइट किया, जिससे जो रूट आउट हुए. सचिन ने लिखा, “मेरी राय में, आकाशदीप ने जो रूट को सीरीज की सबसे बेहतरीन गेंद डाली.” उन्होंने साथ ही मोहम्मद सिराज के शानदार कैच को “जोंटी स्टाइल” कैच बताया और उसकी भी तारीफ की. सचिन ने लिखा, “ P.S. मोहम्मद “जॉन्टी” सिराज द्वारा लिए गए कैच का आनंद लिया.”
जसप्रीत बुमराह की गैरहाजिरी में भारतीय गेंदबाजों ने भारत की जीत में निर्णायक भूमिका निभाई. मोहम्मद सिराज ने पहली पारी में 6 विकेट झटके, तो आकाशदीप ने इंग्लैंड की दूसरी पारी में 6 विकेट झटके थे, जबकि पहली पारी में भी उन्होंने 4 विकेट लेकर कुल 10 विकेट चटकाए. इस शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारतीय तेज गेंदबाजों ने 17 विकेट निकाले. आकाशदीप की गेंद, जिस पर जो रूट चलते बने, देखिए वीडियो-
इस जीत के बाद भारत ने सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है. अब दोनों टीमों के बीच तीसरा मुकाबला लॉर्ड्स में होगा. इस मैंदान पर भारतीय टीम का रिकॉर्ड काफी अच्छा है, इस ऐतिहासिक मैदान पर भारत ने पिछले तीनों मुकाबले जीते हैं, ऐसे में भारत जब इस मैदान पर उतरेगा, तो उसके पास आत्मविश्वास का दोहरा जज्बा होगा. तीसरा टेस्ट 10 जुलाई से खेला जाएगा.
‘मेरा फेवरेट पत्रकार कहां है’, एजबेस्टन में इतिहास रचने के बाद कैप्टन गिल ने लिए मजे, ताना मारने वाले अंग्रेज को…
‘वो दो मौके हमसे छूट गए’, बेन स्टोक्स ने बताया इंग्लैंड के लिए कहां से फिसला मैच, शुभमन गिल पर कही ये बात
भारतीय क्रिकेट के लिए कैप्टन कूल कैसे हैं सर्वश्रेष्ठ? आंकड़ों में समझिए धोनी की उपलब्धियां