सैमसन की लोकप्रियता और ब्रांड वैल्यू कितनी मजबूत है यह इस बात से ही समझा जा सकता है कि KCL की सभी टीमों को इस बार 50 लाख रुपये का बजट दिया गया था, ऐसे में कोच्चि की टीम द्वारा अकेले सैमसन पर आधे से ज्यादा रकम खर्च कर दिया.सैमसन इस लीग के पहले सीजन में ब्रांड एंबेसडर थे, इस बार वे मैदान पर खेलते भी नजर आएंगे. गौरतलब है कि 2024 में जब केरल क्रिकेट लीग का पहला सीजन हुआ था, तब संजू सैमसन अंतरराष्ट्रीय शेड्यूल की व्यस्तता के चलते मैदान पर नहीं उतर पाए थे. इस बार उनके पास कोई अंतरराष्ट्रीय प्रतिबद्धता नहीं है, इसलिए उन्होंने खुद को नीलामी के लिए उपलब्ध रखा और अब मैदान पर भी खेलते नजर आएंगे.
आईपीएल 2025 का सीजन सैमसन के लिए कुछ खास नहीं रहा था. राजस्थान रॉयल्स के कप्तान ने 9 पारियों में सिर्फ 285 रन बनाए, जिसमें सिर्फ एक अर्धशतक शामिल था. ऐसे में फॉर्म को लेकर सवाल जरूर हैं, लेकिन KCL में उन्हें खुद को फिर से साबित करने का सुनहरा मौका मिलेगा. वहीं अगर उनके टी20 करियर की बात करें तो संजू सैमसन ने अब तक 304 टी20 मुकाबलों में 29.68 की औसत और 137.01 के स्ट्राइक रेट से कुल 7629 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 6 शतक और 48 अर्धशतक जड़े हैं. इंटरनेशनल टी20 के 42 मुकाबलों की 38 पारियों में उन्होंने 3 शतक और 2 फिफ्टीज के साथ 861 रन बनाए हैं. इन आंकड़ों के साथ संजू से इस लीग में धमाकेदार पारी की उम्मीद होगी.
जबरदस्त प्रदर्शन के बाद क्या तीसरे टेस्ट में मिलेगा मौका? आकाश दीप के जवाब ने तोड़ा दिल
‘घोड़ा है आकशदीप, छठा विकेट नहीं लेना चाहता था’, क्या-क्या गजब खुलासे कर रहे हैं सिराज, Video
पैट कमिंस की हुश-हुश से नहीं माना डॉगी, फिर हुआ ‘ड्रोन हमला’, दुम दबाकर भागा कुत्ता, देखें वीडियो