रावलपिंडी में अनोखा कांड! सऊद शकील ‘झपकी’ के चक्कर में बिना खेले ही आउट

Saud Shakeel Timed Out: रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान (SBP) बनाम पाकिस्तान टेलीविजन (PTV) मैच में यह ऐतिहासिक और मजेदार घटना घटी. जैसे ही शकील मैदान पर आने में देर कर गए, अंपायर ने उन्हें ‘टाइम आउट’ करार देकर वापस भेज दिया.

By Shashank Baranwal | March 7, 2025 12:01 PM
an image

Saud Shakeel Timed Out: क्रिकेट में हमने गोल्डन डक देखा, हिट विकेट देखा, लेकिन बिना बैट उठाए आउट होना नहीं देखा है. जी हां, पाकिस्तान प्रेसिडेंट्स कप 2025 में ऐसा ही हुआ. जब सऊद शकील ‘टाइम आउट’ होने वाले पहले पाकिस्तानी क्रिकेटर बन गए. रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान (SBP) बनाम पाकिस्तान टेलीविजन (PTV) मैच में यह ऐतिहासिक और मजेदार घटना घटी. जैसे ही शकील मैदान पर आने में देर कर गए, अंपायर ने उन्हें ‘टाइम आउट’ करार देकर वापस भेज दिया. बस, बल्ला उठाने से पहले ही मैच खत्म. 

यह भी पढ़ें- शमी के रोजे न रखने पर शमा मोहम्मद ने जताई हमदर्दी, कहा- खेल और धर्म को रखना चाहिए अलग

यह भी पढ़ें- हिटमैन पर उठे सवाल, तो सूर्यकुमार ने दिखाया आईना, रोहित शर्मा के लिए कही दिल छू लेने वाली बात

क्या सच में सो गए थे शकील?

जैसे ही यह खबर फैली, क्रिकेट प्रेमियों के जहन में सवाल उठने लगी. क्या सऊद शकील को सच में झपकी लग गई थी. क्या वे स्टैंड में बैठकर चाय-बिस्कुट खा रहे थे. या फिर ड्रेसिंग रूम में मोबाइल पर कोई वेब सीरीज देखने में व्यस्त थे. हालांकि, सच्चाई कुछ और निकली. रिपोर्ट्स के मुताबिक, टीम का बैटिंग ऑर्डर अचानक बदल दिया गया था, और शकील इस बदलाव के लिए तैयार नहीं थे.

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: 

Magadha Empire : सुनिए मगध की कहानी, एक था राजा बिम्बिसार जिसने साम्राज्य विस्तार के लिए वैवाहिक गठबंधन किया

Girl Marriage With Dog Video: कुत्ते संग 11 महीने की बच्ची की शादी, हो जनजाति की अनोखी परंपरा

रातभर चला मैच, मगर सऊद का सपना अधूरा रह गया

वैसे, यह मुकाबला भी कुछ कम अनोखा नहीं था। रात 7:30 बजे से सुबह 2:30 बजे तक खेला गया क्योंकि रमजान के चलते खिलाड़ियों की सुविधा को ध्यान में रखा गया था. मगर इतनी देर तक खेल के बावजूद सऊद का योगदान बस इतना रहा कि उन्होंने पैड बांधे और फिर खोल दिए. 

हैट्रिक के बीच हुई टाइम आउट की एंट्री

मुहम्मद शहजाद घातक गेंदबाजी कर रहे थे और उन्होंने एक के बाद एक विकेट चटका दिए. तीन गेंदों में चार विकेट. उमर अमीन 6 रन पर आउट, फवाद आलम गोल्डन डक पर चलते बने, अब शकील का आना था, लेकिन वो आए ही नहीं,  इरफान खान अगली ही गेंद पर आउट. क्रिकेट में ऐसा ड्रामा बहुत कम देखने को मिलता है.

‘टाइम आउट’ – क्रिकेट का सबसे दुर्लभ आउट

क्रिकेट में वैसे तो बोल्ड, LBW, रन आउट, हिट विकेट जैसे कई तरीके से बल्लेबाज पवेलियन लौटते हैं. मगर ‘टाइम आउट’ बेहद दुर्लभ होता है. पहले भी क्रिकेटर इस माध्यम से आउट हो चुके है. 2023 वर्ल्ड कप में एंजेलो मैथ्यूज इसी तरह आउट हुए थे. 2024-25 BPL में टॉम ओ कॉनेल को भी ‘टाइम आउट’ दिया गया था, मगर विरोधी कप्तान ने खेल भावना दिखाते हुए उन्हें खेलने दिया. मगर सऊद शकील के मामले में किसी ने कोई दया नहीं दिखाई. 

इनपुट- आशीष राज

यह भी पढ़ें- फाइनल में आते ही ‘बाली’ बन जाता है न्यूजीलैंड, विपक्षी टीम की खींच लेता है आधी ताकत

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version