इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच से पूर्व बीसीसीआई वीडियो से शेफाली ने कहा,‘‘पहले मैं हर गेंद पर चौका या छक्का मारने के बारे में सोचती थी, लेकिन फिर मुझे समझ में आया कि अच्छी गेंद का सम्मान करना जरूरी है. मैने सचिन सर की टेस्ट पारियां देखी और उससे काफी प्रेरणा मिली.’’ उन्होंने कहा, ‘‘इससे मुझे बचपन के दिन याद आ गए जब मैं उनका एक भी मैच नहीं छोड़ती थी. मैंने हर मैच फिर से देखा. उसे देखकर मैंने सीखा कि अच्छी गेंद को सम्मान देकर ही अच्छी पारियां खेली जा सकती है.’’
लंबे समय तक टीम से रहीं बाहर
घरेलू क्रिकेट और महिला प्रीमियर लीग में शानदार प्रदर्शन करके 21 वर्ष की शेफाली ने टीम में वापसी की. उन्होंने कहा कि वापसी करना आसान नहीं होता और पिछले साल टीम चयन से दस दिन पहले उनके पिता को दिल का दौरा पड़ने से यह और कठिन हो गया. शेफाली को पिछले साल नवंबर में आस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे शृंखला के लिये टीम में जगह नहीं मिली थी.
वापसी के दौरान हालात कठिन होते हैं- शेफाली
उन्होंने कहा, ‘‘जब भी आप वापसी करते हैं तो हालात कठिन होते ही हैं लेकिन टीम माहौल में लौटकर अच्छा लगता है. मुझे खुशी है कि मैं वापसी कर सकी. आस्ट्रेलिया के खिलाफ चयन से दस दिन पहले मेरे पापा को दिल का दौरा पड़ा था. मेरे लिये वह कठिन समय था और मैं टीम में भी नहीं चुनी गई. मुझे समझ नहीं आ रहा था कि हो क्या रहा है.’’ शेफाली ने आगे कहा, ‘‘मैंने फिटनेस पर काफी मेहनत की. 20-25 दिन बाद बल्ला उठाया तो बहुत अच्छा लगा. इससे अलग तरह की ऊर्जा मिली. समय बहुत कुछ सिखाता है. मैं अब अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करके बाकी भाग्य पर छोड़ दूंगी.’’
भारत-इंग्लैंड सीरीज का शेड्यूल
भारत को इस इंग्लैंड दौरे पर 5 टी20 और 3 वनडे मुकाबले खेलने हैं. इस सीरीज में पहला टी20 मुकाबला शनिवार 28 जून से शुरू हो रहा है. यह मैच नॉटिंघम में खेला जाएगा. भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज का शेड्यूल इस प्रकार है-
पहला टी20 – 28 जून, नॉटिंघम
दूसरा टी20 – 1 जुलाई, ब्रिस्टल
तीसरा टी20 – 4 जुलाई, लंदन
चौथा टी20 – 9 जुलाई, मैनचेस्टर
पांचवां टी20- 12 जुलाई, बर्मिंघम
वनडे सीरीज का शेड्यूल
पहला वनडे- 16 जुलाई, साउथैम्पटन
दूसरा वनडे- 19 जुलाई, लॉर्ड्स
तीसरा वनडे- 22 जुलाई, डरहम
टी20 सीरीज के लिए दोनों टीमें
भारत: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (वीसी), शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हरलीन देयोल, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, श्री चरणी, शुचि उपाध्याय, अमनजोत कौर, अरुंधति रेड्डी, क्रांति गौड़, सयाली सतघरे.
इंग्लैंड: नेट साइवर-ब्रंट (कप्तान), एम अर्लॉट, टैमी ब्यूमोंट (विकेटकीपर), लॉरेन बेल, एलिस कैप्सी, चार्ली डीन, सोफिया डंकले, सोफी एक्लेस्टोन, लॉरेन फाइलर, एमी जोन्स (विकेटकीपर), पेगे स्कोल्फील्ड, लिन्से स्मिथ, डैनी व्याट-हॉज, इस्सी वोंग.
‘सभी को एक स्पष्ट संदेश’, टेस्ट हार के बाद बांग्लादेशी कप्तान ने दिया इस्तीफा, इसे बताया कारण
इस गेंदबाज ने ढाया कहर, ताश के पत्तों की तरह बिखरा बांग्लादेश, इस बल्लेबाज ने श्रीलंका को जिताई सीरीज
‘अंपायरों को सजा मिलनी चाहिए’, पहली टेस्ट हार के बाद भड़के वेस्टइंडीज के कप्तान, जानें क्या है वजह