मौजूदा दौर में कौन है दुनिया का बेस्ट बॉलर? 10 में से 10 नंबर देकर शाहीन अफरीदी ने बताया नाम
Shaheen Afiridi reveals who is best bowler in world: दुनिया के सबसे खतरनाक गेंदबाजों में एक, जिनकी यॉर्कर और सटीकता बल्लेबाजों को परेशान करती है. हर मुश्किल मौके पर कप्तानों की पहली पसंद बनने वाला यह गेंदबाज अब विरोधी खिलाड़ियों की भी सराहना पा रहा है. हाल ही में वायरल एक वीडियो में शाहीन अफरीदी ने उन्हें मौजूदा दौर का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज बताया है.
By Anant Narayan Shukla | July 10, 2025 9:25 AM
Shaheen Afiridi reveals who is best bowler in world: जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी से बल्लेबाज खौफ खाते हैं. सिर्फ कहने भर मात्र से नहीं उनकी गेंद, यॉर्कर, जरूरत के समय विकेट निकालने की क्षमता और विकेटों के आंकड़े इस बात की गवाही देते हैं. उनकी टीमों के कप्तानों को जब भी जरूरत होती है, बुमराह सबसे पहली पसंद के रूप में सामने आते हैं. बल्लेबाज तो उनके टफ मानते ही हैं, अब प्रतिद्वंद्वी शाहीन शाह अफरीदी ने भी स्वीकार कर लिया है. हाल ही में उनका एक वीडियो वायरल हो रह है, जिसमें वे स्वीकार करते नजर आ रहे हैं, कि जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) वर्तमान समय के बेस्ट बॉलर हैं.
पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने जसप्रीत बुमराह की जमकर तारीफ की है. शाहीन ने बुमराह को 10 में से 10 रेटिंग दी है और उन्हें दुनिया का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज बताया है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में शाहीन, जो पाकिस्तान की टी20 टीम के कप्तान भी रह चुके हैं, से जब पूछा गया कि उन्होंने बुमराह को 10 में से 10 क्यों दिए, तो उन्होंने कहा, “स्विंग, सटीकता और अनुभव. वो मौजूदा समय के सबसे बेहतरीन गेंदबाज हैं.”
बुमराह ने जनवरी 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में वनडे डेब्यू किया था और तब से अब तक वह तीनों फॉर्मेट में भारत के सबसे भरोसेमंद गेंदबाज बन चुके हैं. उनके अंतरराष्ट्रीय आंकड़े बेहद प्रभावशाली हैं. टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत की खिताबी जीत में बुमराह की भूमिका अहम रही. उन्होंने 8 मैचों में 15 विकेट लेकर प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवॉर्ड जीता. इसके बाद 2024-25 बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सभी पांच टेस्ट खेले और 32 विकेट झटके. उन्होंने 2024 का अंत अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज के रूप में किया और उन्हें ICC क्रिकेटर ऑफ द ईयर और ICC टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर के खिताब से नवाजा गया.
हालांकि उनकी यह खूबी उनके लिए समस्या बनकर उभरी है. ज्यादा वर्कलोड के चलते, उन्हें अपने साथी गेंदबाजों से ज्यादा ओवर फेंकने पड़ते हैं. बुमराह पिछले कुछ साल में दुनिया में सबसे ज्यादा गेंदबाजी करने वाले बॉलर हैं. ऑस्ट्रेलिया में बीजीटी सीरीज के दौरान ही सिडनी टेस्ट के बीच ही पीठ की चोट के चलते बुमराह लगभग चार महीने मैदान से दूर रहे. उन्होंने अप्रैल में IPL 2025 के जरिए वापसी की और फिर इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में खेले.
तीसरे टेस्ट में वापसी करेंगे बुमराह
20 से 24 जून के बीच लीड्स के हेडिंग्ले में खेले गए पहले टेस्ट में उन्होंने पहली पारी में 24.4 ओवर में 83 रन देकर 5 विकेट लिए. हालांकि वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत बुमराह ने दूसरा टेस्ट (एजबेस्टन) नहीं खेला, लेकिन वह अब 10 से 14 जुलाई के बीच लॉर्ड्स में खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट में एक बार फिर भारतीय गेंदबाजी की अगुवाई करेंगे.