दुबई में ILT20 का सीजन 2 मैच खेला जा रहा है. ILT20 के 14वें मैच में डेजर्ट वाइपर्स ने दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में एमआई एमिरेट्स पर दो विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की. वाइपर्स ने मुकाबले के आखिरी गेंद पर तीन रन भागकर जीत दर्ज की. एमआई एमिरेट्स ने 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 149 रन बनाए थे. डेजर्ट वाइपर्स को जीत के लिए 120 गेंदों में 150 रनों की जरूरत थी. लेकिन मुकाबले के दौरान डेजर्ट वाइपर्स के 62 रन पर पांच विकेट गिर गए. बोल्ट की गेंदबाजी में टीम ने 17 रन बनाए. डेथ ओवर में शेरफेन रदरफोर्ड ने तेजी से 35 रन बनाकर डेजर्ट वाइपर्स की जीत की उम्मीद जगा दी. जिसके बाद शाहीन अफरीदी और ल्यूक वुड ने ट्रेंट बोल्ट के आखिरी ओवर में 10 रन बनाकर आखिरी गेंद पर जीत हासिल की. जीत दर्ज करने के बाद शाहीन अफरीदी ने पिच पर बैठकर जश्न मनाने के लिए अपना बल्ला पीछे फेंक दिया. जिसके बाद वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगी.
संबंधित खबर
और खबरें