‘अपनों को खुद ही मरवा रहे…’, शाहिद अफरीदी का बेहूदा बयान, इंडियन आर्मी के बाद भारत सरकार पर मढ़ा आरोप

Shahid Afiridi Comment on Pahalgam Terror Attack: पहलगाम हमले के बाद जहां भारत में गुस्सा है, वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने भारतीय सेना को "अक्षम" बताकर विवाद खड़ा कर दिया है. अफरीदी पहले भी पाकिस्तान के शामिल होने के सबूत मांग चुके हैं और अब एक नए वीडियो में उन्होंने भारत पर ही हमले का आरोप लगाया है. कश्मीर के बसारन क्षेत्र में 26 लोगों की नृशंस हत्या के बाद अफरीदी लगातार भड़काऊ बयान दे रहे हैं.

By Anant Narayan Shukla | April 28, 2025 4:35 PM
an image

Shahid Afiridi Comment on Pahalgam Terror Attack: पहलगाम हमले के बाद जहां भारतीय जनता में आक्रोश है. कश्मीर के बसारन घास क्षेत्र में छुट्टियों का आनंद ले रहे 26 लोगों पर आतंकवादियों ने गोलियां बरसाकर नृशंस हत्या कर दी थी. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर की ओर से लगातार भड़काऊ टिप्पणी सामने आ रही है. पाकिस्तान क्रिकेट के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने पहलगाम आतंकवादी हमले का दोष भारतीय सेना पर मढ़ते हुए उन्हें “अक्षम” करार दिया. इससे पहले भी उन्होंने इस हमले पाकिस्तान के शामिल होने के सबूत मांगे थे. अब उनका एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें वे कहते नजर आ रहे हैं कि भारत ने खुद ही इस घटना को अंजाम दिया है और इसका इल्जाम भारत पर मढ़ा जा रहा है.

अफरीदी, जो समय-समय पर विवादास्पद बयान देने के लिए जाने जाते हैं, ने भारत से इस घटना में पाकिस्तान की संलिप्तता का प्रमाण देने को कहा और भारतीय मीडिया की इस घटना की कवरेज पर भी निशाना साधा. शाहिद अफरीदी ने बीते दिन बयान दिया जहां उन्होंने कहा, “भारत में अगर एक पटाखा भी फटता है, तो पाकिस्तान को दोषी ठहरा दिया जाता है. कश्मीर में आपकी 8 लाख-शक्ति वाली सेना है, फिर भी यह हुआ. इसका मतलब है कि आप अयोग्य हैं, नागरिकों को सुरक्षा नहीं दे पा रहे हैं.” समा टीवी पर बात करते हुएद उन्होंने कहा, “हैरानी की बात है कि हमले के एक घंटे के भीतर उनका मीडिया बॉलीवुड बन गया. भगवान के लिए, हर चीज को बॉलीवुड मत बनाओ. मुझे हैरानी हो रही थी कि वे किस तरह से बात कर रहे थे.” अफरीदी ने आगे कहा, “दो क्रिकेटर्स ने भारत के लिए बहुत क्रिकेट खेला है. वे दूत और शीर्ष क्रिकेटर्स रहे हैं, फिर भी वे सीधे पाकिस्तान को दोषी ठहरा रहे हैं.”

इसके बाद उनका एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जहां वे फिर से वही बात दोहराते हैं कि एक घंटे तक दशहतगर्द वहां दहशतगर्दी करते रहे और 8 लाख फौज में से कोई नहीं आया. इसके बाद तुरंत ही पाकिस्तान पर आरोप लगा दिया. ये खुद ही गलतियां करते हैं और खुद ही लोगों को मरवा देते हैं, फिर उनकी वीडियो दिखाते हैं कि वो जिंदा है. शाहिद ने आगे कहा, “देखिए कोई भी मुल्क दशहतगर्दी को सपोर्ट नहीं करता. पाकिस्तान हमेशा अमन की बात करता है. हमारा दीन अमन का पैगाम देता है. हम भारत से हमेशा अच्छे संबंध बनाने की कोशिश करते रहे हैं.” 

शाहिद अफरीदी ने कहा कि उन्हें भी धमकियां मिलती रही है. उन्होंने कहा, “2016 का वर्ल्ड कप याद हो तो हम लाहौर में ही थे, मैं कप्तान था टीम को लीड कर रहा था, हमें पता ही नहीं था कि हम जा पाएंगे या नहीं. मुझे लगता है कि स्पोर्ट्स डिप्लोमेसी हमेशा अच्छी रहती है. आपकी कबड्डी टीम आ जाती है यहां, क्रिकेट नहीं खेलते आपस में. अगर बंद करना है तो पूरी तरीके से बंद करो या अगर चलना है तो पूरी तरीके से चलो.”

वहीं इस हमले के बाद, भारतीय सरकार ने अपनी प्रतिक्रिया दी और सिंधु जल समझौते को निलंबित कर दिया. इसके साथ ही अटारी-वाघा चेकपोस्ट को बंद कर दिया और पाकिस्तानी नागरिकों के लिए सभी वीजा निलंबित कर दिए. वहीं भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पूरी तरह से बायकॉट करने पर विचार कर रहा है. हालांकि भारत और पाकिस्तान के बीच पिछले एक दशक से द्विपक्षीय क्रिकेट नहीं हुआ है, लेकिन वे आईसीसी और एशियाई टूर्नामेंट्स में एक-दूसरे के खिलाफ खेलते रहते हैं, जब तक कि टूर्नामेंट राउंड-रॉबिन फॉर्मेट में न खेले जाएं.

IPL में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज, भुवनेश्वर कुमार ने रचा इतिहास, इस रिकॉर्ड में बने नंबर वन

दिल्ली की हार के जिम्मेदार; अक्षर पटेल ने गिनाए पूरे 6 कारण, अपने ही घर में RCB ने दी पटखनी

फूला हुआ गुब्बारा है बाबर आजम! मो. आमिर ने विकेट लेकर मनाया ऐसा जश्न, शांत कराते रहे विवियन रिचर्ड्स

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version