शाकिब ने खोया आपा, फैन को पिटा
दरअसल, इंग्लैंड के खिलाफ पहला टी20 मैच जीतने के बाद शाकिब चटगांव में एक इवेंट के लिए पहुंचे थे. इस दौरान कार्यक्रम स्थल के बाहर ढेर सारी भीड़ इकट्ठी हो गई. शाकिब को देखने के लिए फैंस पागल हुए जा रहे थे. इसी बीच एक फैन ने शाकिब की कैप खींच ली. बस फिर क्या था, शाकिब उस शख्स पर भड़क गए और अपना आपा खो बैठे. जिसके बाद उन्होंने उस फैन से कैप वापस ली और फिर उसी कैप से फैन की पिटाई कर दी. वहीं, अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
टी20 वर्ल्ड कप में भी अंपायर से भिड़ गए थे शाकिब
शाकिब पिछले कुछ सालों में विवादों से घिरते रहे हैं. हाल ही में बांग्लादेश प्रीमियर लीग में शाकिब को कई मौकों पर अंपायर्स से उलझते हुए देखा गया था. सिर के ऊपर की गेंद को वाइड नहीं देने पर शाकिब ने अंपायर को खरी-खोटी सुनाई थी और गुस्से में स्टंप उखाड़कर फेंक दिया था. वहीं, टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भी भारत के खिलाफ मुकाबले में वह अंपायर से भिड़ गए थे. इससे पहले भी शाकिब कभी खिलाड़ियों से तो कभी अंपायर्स से टकराते नजर आते रहे हैं.
Also Read: Watch: ‘मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी..’ आईपीएल 2023 से पहले बड़े भाई के साथ घर में मस्ती करते दिखे हार्दिक पांड्या
शाकिब अल हसन का शानदार रिकॉर्ड
35 वर्षीय शाकिब अल हसन ने क्रिकेट में हाल ही में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है. वह वनडे में 6000 रन बनाने और 300 विकेट लेने वाले दुनिया के तीसरे ऑलराउंडर बने हैं. इससे पहले यह रिकॉर्ड पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी और श्रीलंका के पूर्व कप्तान सनथ जयसूर्या के नाम थे. शाकिब तीनों फॉर्मेट में बांग्लादेश की टीम के अहम खिलाड़ी हैं. शाकिब के नाम 13 हजार से ज्यादा इंटरनेशनल रन और 650 से ज्यादा विकेट दर्ज हैं.