Shami News: कलकत्ता हाईकोर्ट में चल रहे तलाक के मामले में मोहम्मद शमी को बड़ा झटका लगा है. कोर्ट ने स्टार क्रिकेटर को अलग रह रही पत्नी हसीन जहां और बेटी आयरा को गुजारा भत्ता के तौर पर हर महीने 4 लाख रुपये देने का आदेश दिया है. आदेश के मुताबिक हसीन जहां को हर महीने 1.50 लाख रुपये और बेटी को हर महीने 2.50 लाख रुपये देने होंगे. यह रकम सात साल पहले से वसूली जाएगी. निचली अदालत को छह महीने के भीतर मामले का निपटारा करने का आदेश दिया गया है. यह मामला ‘घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण’ अधिनियम के तहत दर्ज किया गया था. Shami gets a big shock he will have to pay a huge amount as alimony to Haseen Jahan
पिछले साल बेटी से मिल भावुक था क्रिकेटर
पिछले साल मोहम्मद शमी की अपनी बेटी आयरा से मुलाकात बेहद भावुक रही थी. भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी ने लंबे समय के बाद अपनी बेटी से मुलाकात की और पिता-पुत्री की जोड़ी को साथ में शॉपिंग करते हुए देखा गया. शमी ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया, ‘जब मैंने उसे लंबे समय के बाद फिर से देखा तो समय थम गया. बेबो, मैं तुमसे शब्दों से ज्यादा प्यार करता हूं.’ इस पोस्ट को एक घंटे से भी कम समय में 1.60 लाख से ज्यादा लाइक मिले. हालांकि, शमी की अलग रह रहीं पत्नी हसीन जहां ने इस मुलाकात को लेकर कुछ गंभीर आरोप लगाए.
हसीन जहां का शमी पर गंभीर आरोप
हसीन जहां ने आनंदबाजार डॉट कॉम से कहा, ‘यह सिर्फ दिखावे के लिए है. मेरी बेटी का पासपोर्ट एक्सपायर हो चुका है. नए पासपोर्ट के लिए शमी के हस्ताक्षर जरूरी हैं. इसलिए वह अपने पिता से मिलने गई थी, लेकिन शमी ने हस्ताक्षर नहीं किए. वह अपनी बेटी को लेकर शॉपिंग मॉल गए. जिस कंपनी के लिए शमी विज्ञापन करते हैं, वह उसे वहां ले गए. मेरी बेटी ने उस दुकान से जूते और कपड़े खरीदे. शमी को वहां से कुछ भी खरीदने पर पैसे नहीं देने पड़ते. इसलिए उसे वहां ले जाया गया. मेरी बेटी को गिटार और कैमरा चाहिए था, उन्होंने उसे वह सामान नहीं खरीदा.’
शमी पर मैच फिक्सिंग का भी लगाया था आरोप
रिपोर्ट के अनुसार हसीन जहां ने कहा, ‘शमी कभी मेरी बेटी के बारे में नहीं पूछते. शमी केवल अपने में ही व्यस्त रहते हैं. वह एक महीने पहले ही उनसे मिले थे, लेकिन तब उन्होंने कुछ भी पोस्ट नहीं किया. मुझे लगता है कि अब पोस्ट करने के लिए कुछ नहीं है, इसलिए उन्होंने यह वीडियो अपलोड कर दिया.’ पेशेवर स्तर पर शमी को हमेशा एक अविश्वसनीय रूप से प्रतिभाशाली तेज गेंदबाज के रूप में देखा जाता था, लेकिन व्यक्तिगत स्तर पर उन्हें कई समस्याओं से जूझना पड़ा. शमी के अलग हो चुकी पत्नी हसीन जहां के साथ संबंध खराब होने के बाद उन पर कई गंभीर आरोप लगाए गए. उनकी पत्नी ने तेज गेंदबाज पर ‘मैच फिक्सिंग’ करने का भी आरोप लगाया, जिसके बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की भ्रष्टाचार निरोधक इकाई ने जांच शुरू कर दी.
ये भी पढ़ें…
इंग्लैंड का अभेद किला है एजबेस्टन ग्राउंड, 57 साल बाद भारत के पास इतिहास रचने का मौका
पहले मोईन अली फिर फ्लिंटॉफ पहुंचे इंग्लैंड के नेट पर, दिग्गज दे रहे टिप्स