Besos: क्रिकेट छोड़ बॉलीवुड चले धवन, जैकलिन फर्नांडीज के साथ ‘बेसोस’ गाने में लगाए ठुमके, Video
Shikhar Dhawan and Jacqueline Fernandez in Besos Song: क्रिकेट के 'गब्बर' शिखर धवन अब मैदान से हटकर मनोरंजन की दुनिया में कदम रख रहे हैं और म्यूजिक वीडियो बेसोस (Besos) में नजर आएंगे. उनके साथ होंगी बॉलीवुड की ग्लैमरस एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस, जिनके साथ वह पहली बार स्क्रीन शेयर कर रहे हैं. यह जोड़ी पहली ही झलक में फैन्स के बीच जबरदस्त उत्साह पैदा कर चुकी है.
By Anant Narayan Shukla | May 6, 2025 4:15 PM
Shikhar Dhawan and Jacqueline Fernandez in Besos Song: क्रिकेट के चहेते ‘गब्बर’, अपनी गूंजती कवर्स ड्राइव और मोहक मुस्कान के लिए मशहूर शिखर धवन एक बार फिर दिल जीतने को तैयार हैं. लेकिन इस बार मैदान पर नहीं, बल्कि कैमरे के सामने. शिखर धवन अब मनोरंजन की दुनिया में अपना नया अवतार पेश कर रहे हैं, जिसमें वह एक हाई-एनर्जी म्यूजिक वीडियो बेसोस (Besos) में परफॉर्म करते नजर आएंगे और इसमें वह अकेले नहीं हैं. उनके साथ होंगी बॉलीवुड की ग्लैमरस अदाकारा जैकलीन फर्नांडिस, जो अपनी शानदार स्क्रीन प्रेज़ेंस के लिए जानी जाती हैं. यह दोनों पहली बार एक साथ काम कर रहे हैं और रिलीज़ के अनुसार, इस जोड़ी ने पहले ही फैन्स के बीच उत्साह जगा दिया है.
यह गाना फंकी, रंगीन और जोश से भरा हुआ बताया जा रहा है, जो धवन के उस मस्तीभरे और रिदमिक अंदाज़ को सामने लाएगा जो शायद फैन्स ने पहले कभी नहीं देखा. चाहे वह बॉलीवुड सुपरस्टार के साथ स्टेप्स मैच करना हो या फिर अपनी खास स्वैग दिखाना, शिखर अब यह साबित करने को तैयार हैं कि उनकी प्रतिभा क्रिकेट स्टेडियम से कहीं आगे तक जाती है. “Besos” 8 मई 2025 को यूट्यूब पर रिलीज़ होने जा रहा है और यह केवल एक गाना नहीं, बल्कि एक अनुभव, एक वाइब और शायद एक नए अध्याय की शुरुआत है एक क्रिकेटर से एंटरटेनर बनने की ओर.
यह धवन का मनोरंजन की दुनिया में पहला कदम नहीं है. फैन्स को 2022 की बॉलीवुड फिल्म Double XL में उनका छोटा कैमियो याद होगा. लेकिन Besos में उनका अब तक का सबसे अहम और बड़ा रोल बताया जा रहा है.
शिखर धवन ने भारत के लिए 34 टेस्ट, 167 वनडे, 68 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले और कुल 10,867 रन बनाए. आईपीएल में उन्होंने 222 मैच खेलकर 6,769 रन बनाए. उन्होंने पिछले साल अंतरराष्ट्रीय और भारतीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया. फिलहाल धवन अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं. हाल ही उनकी रूमर्ड गर्लफ्रेंड सोफी शाइन ने माई लव नाम से इंस्टाग्राम पोस्ट किया था, जिसके बाद से ये रिश्ता कंफर्म माना जा रहा है.