हिंदुस्तान टाइम्स के साथ एक इंटरव्यू में शिखर धवन ने वैभव की प्रतिभा की तारीफ करते हुए कहा, “उसकी अभी एज ही क्या है, 13-14? इस उम्र में IPL खेलना बहुत बड़ी बात है. जब मैं उसे बड़े शॉट लगाते हुए उसके आत्मविश्वास को देखता हूं तो मैं बहुत आश्चर्यचकित होता हूं.” अब वैभव के सामने ये बड़ी चुनौती होने वाली है कि वे पैसे और प्रसिद्धि को कैसे संभालते हैं? राजस्थान रॉयल्स के इस सलामी बल्लेबाज के लिए एक अच्छी बात ये रही कि उनके साथ भारत के पूर्व क्रिकेटर राहुल द्रविड़ और विक्रम राठौर रहे, जिन्होंने IPL 2025 के दौरान वैभव को कहीं भटकने नहीं दिया. वे सिर्फ अच्छे क्रिकेटर ही नहीं बल्कि अच्छे इंसान भी बनाने में विश्वास रखते हैं. एक अच्छा इंसान बनना बहुत जरूरी है.”
शिखर धवन ने दी चेतावनी
धवन ने आगे कहा, “आईपीएल का अगला सीजन वैभव के लिए काफी मुश्किल होने वाला है. क्योंकि अब गेंदबाज उनकी ताकत और कमजोरी का पता लगाएंगे जिससे वे वैभव के खिलाफ बेहतर रणनीति बना पाएंगे. उन्हें उन चुनौतियों का सामना करना होगा और आगे बढ़ना होगा. वह अपने मानसिक स्वास्थ्य का ख्याल कैसे रखते हैं, यह आगे चलकर बहुत महत्वपूर्ण होगा क्योंकि उम्मीदें बढ़ेंगी. खुद से उम्मीदें भी बढ़ेंगी. वह इन सभी चीजों को कैसे संभालते हैं, ऐसे में देखने वाली बात होगी कि कैसे वैभव इन चुनौतियों का सामना करके आगे बढ़ते हैं और मैं भी ये सब देखने के लिए बेताब हूं.”
इंग्लैंड में मचाया धमाल
क्रिकेट की दुनिया में अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए मशहूर हो चुके बिहार के युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी इस वक्त इंग्लैंड में धमाल मचा रहे हैं. इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में भारतीय अंडर-19 टीम के लिए वैभव लगातार धमाकेदार प्रदर्शन कर रहे हैं. पांच मैचों की इस सीरीज में भारत फिलहाल 2-1 से आगे है और वैभव तीनों मुकाबलों में विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी कर चुके हैं. उन्होंने अब तक 86 गेदों में 183 रन जड़ दिए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 200 के ऊपर रहा है और वह अब तक कुल 17 छक्के जमा चुके हैं.
आईपीएल 2025 में वैभव का धमाकेदार प्रदर्शन
आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स ने 14 साल के वैभव को 1.10 करोड़ रुपये में अपनी टीम से जोड़ा था. शुरुआत में उन्हें कुछ मैचों के लिए प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा गया, लेकिन जैसे ही उन्हें मौका मिला, उन्होंने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा दिया. उन्होंने 7 मुकाबलों में 36 की औसत से 252 रन बनाए, जिसमें एक शानदार शतक और एक अर्धशतक भी शामिल रहा. उनका स्ट्राइक रेट 206.55 रहा, जो टी20 फॉर्मेट में किसी भी युवा खिलाड़ी के लिए बेहद प्रभावशाली है.
लीग के सबसे महंगे खिलाड़ी बने संजू सैमसन, फ्रेंचाइजी ने आधा से ज्यादा उन्हीं पर उड़ाया, मालामाल हुए RR के कप्तान
जबरदस्त प्रदर्शन के बाद क्या तीसरे टेस्ट में मिलेगा मौका? आकाश दीप के जवाब ने तोड़ा दिल
‘घोड़ा है आकशदीप, छठा विकेट नहीं लेना चाहता था’, क्या-क्या गजब खुलासे कर रहे हैं सिराज, Video