इंग्लैंड को लगा झटका, 5वें टेस्ट से बाहर हो सकता है यह बॉलर, IND vs ENG सीरीज में फेंकी हैं सबसे ज्यादा गेंद

Chris Woakes left shoulder got injured: भारत-इंग्लैंड के 5वें टेस्ट के पहले दिन इंग्लैंड को एक और झटका लगा, कप्तान बेन स्टोक्स के बाद क्रिस वोक्स भी कंधे की चोट से चोटिल हो गए. द ओवल में बाउंड्री रोकने के दौरान उन्हें चोट लगी और मैदान से बाहर जाना पड़ा. पूरे सीरीज में सबसे ज्यादा ओवर डालने वाले वोक्स इंग्लैंड के गेंदबाजी आक्रमण के अहम सदस्य हैं.

By Anant Narayan Shukla | August 1, 2025 10:58 AM
an image

IND vs ENG, Chris Woakes left shoulder got injured: इंग्लैंड की चोट की परेशानियां भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे 5वें टेस्ट के पहले दिन और बढ़ गईं. कप्तान बेन स्टोक्स के कंधे की चोट के बाद अब क्रिस वोक्स भी उसी तरह की चोट का शिकार हो गए. भारत-इंग्लैंड सीरीज के सभी 5 टेस्ट में खेलने वाले वोक्स को द ओवल में दिन के अंत में बाउंड्री रोकने के दौरान चोट लगी और उन्हें मैदान से बाहर ले जाया गया. पूरे टेस्ट सीरीज के दौरान इंग्लैंड के गेंदबाजी आक्रमण में क्रिस वोक्स एक अहम स्तंभ रहे हैं. वे इस सीरीज में अब तक सबसे ज्यादा ओवर डालने वाले गेंदबाजी भी हैं. 

ओवल में भी उन्होंने नई गेंद से आक्रमण की शुरुआत की और पहले सत्र में खतरनाक केएल राहुल को पवेलियन भेजा. उन्होंने कुल 14 ओवर फेंके, जिसमें लंबे सीरीज के बाद उनके वर्कलोड को ध्यान में रखते हुए उन्हें बीच-बीच में गेंदबाजी कराई गई. लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. भारत की पारी के 57वें ओवर में करुण नायर ने जेमी ओवरटन की गेंद पर सीधा शॉट खेला. गेंद बाउंड्री की ओर तेजी से जाती देख क्रिस वोक्स उसे रोकने के लिए दौड़े, लेकिन इस दौरान वे गिर पड़े और उनके कंधे में चोट लग गई. इस मौके का फायदा उठाते हुए वॉशिंगटन सुंदर और करुण नायर ने तेजी से तीन रन पूरे कर लिए. चौथे रन की भी संभावना थी, लेकिन वोक्स को चोटिल हालत में देखकर दोनों बल्लेबाजों ने अतिरिक्त रन लेने की कोशिश नहीं की.

डीप एरिया में चौका रोकने के लिए डाइव लगाने की वजह से वोक्स कंधे के बल जमीन पर गिरे और उन्हें तुरंत दर्द और असुविधा महसूस हुई. फिजियो ने मैदान पर उनका इलाज किया और फिर उन्हें बाहर ले जाया गया. मैदान से जाते समय वोक्स ने अपने स्वेटर को स्लिंग की तरह इस्तेमाल किया, जो इंग्लैंड के तेज गेंदबाज के लिए गंभीर चोट की आशंका को ही दिखा रहा था. 35 वर्षीय वोक्स अब बाकी बचे मैच में खेलने की उपलब्धता तय करने के लिए जांच से गुजरेंगे. इंग्लैंड पहले ही ओवल टेस्ट में जोफ्रा आर्चर और बेन स्टोक्स की सेवाओं से वंचित है, ऐसे में टीम के सबसे अनुभवी तेज गेंदबाज का बाहर होना उनके लिए बड़ा झटका साबित हो सकता है.

वहीं मैच की बात करें, तो पहले दिन भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी शुरू की. लेकिन टीम इंडिया 153 पर छह विकेट खोने के बाद संकट में थी, लेकिन करुण नायर (नाबाद 52 रन, 98 गेंद, सात चौके) और वाशिंगटन सुंदर (नाबाद 19 रन) ने सातवें विकेट के लिए 51 रन की नाबाद साझेदारी कर टीम को संभाला. दोनों ने इंग्लैंड के गेंदबाजों के सामने डटकर खेल दिखाया. नायर ने 62वें ओवर में जैकब बेथेल की गेंद पर दो रन लेते हुए 89 गेंदों में अपने करियर का पहला अर्धशतक पूरा किया और इसी के साथ भारत का स्कोर 200 के पार पहुंचाया. दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने 6 विकेट के नुकसान पर 204 रन बनाए हैं. 

ये भी पढ़ें:-

पाकिस्तानी गेंदबाज ने मचाया तहलका, 6 गेंद में झटके 3 विकेट, लगातार छठवां मैच हारा वेस्टइंडीज

3149 दिन बाद करुण ने जड़ी फिफ्टी, 2 50+ स्कोर के बीच इतने गैप वाले बने चौथे बैटर, पहले नंबर पर है यह इंडियन

‘धोखा नहीं दिया… सुसाइड करना चाहता था’, धनश्री से तलाक पर युजवेंद्र चहल ने तोड़ी चुप्पी, खुल कर बताईं सारी बातें

संबंधित खबर
vineetrelated_posts_newamp_1133_post_3636503
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version