दो गेंदों में क्लीन बोल्ड हुए श्रेयस अय्यर, तो खुशी से उछल पड़ीं मां, वायरल हुआ वीडियो

Shreyas Iyer Playing with his Mother: शानदार घरेलू और आईपीएल प्रदर्शन के बावजूद श्रेयस अय्यर को भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज की टीम में जगह नहीं मिली. वे इन दिनों मैदान से दूर हैं, लेकिन क्रिकेट से नहीं. हाल ही में उनका एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वे अपनी मां के साथ घर में क्रिकेट खेलते दिखे, जिससे यह पल फैंस के बीच चर्चा में आ गया.

By Anant Narayan Shukla | July 1, 2025 10:17 AM
an image

Shreyas Iyer Playing with his Mother: भारत और इंग्लैंड सीरीज के लिए जब इंडियन टीम का सेलेक्शन किया गया, तो उसमें श्रेयस अय्यर का नाम नहीं था. घरेलू क्रिकेट, चैंपियंस ट्रॉफी और आईपीएल 2025 में शानदार प्रदर्शन करने के बावजूद उन्हें टीम में जगह नहीं मिली. हालांकि इससे पहले उनका बीसीसीआई सेंट्रल कांट्रैक्ट जरूर वापस आ गया. लेकिन भारतीय टीम में उनका शामिल न होना अचरज भरा रहा. अय्यर मुंबई टी20 लीग के फाइनल में भी अपनी टीम को पहुंचाने में कामयाब रहे, लेकिन यहां भी आईपीएल की ही तरह उन्हें शिकस्त मिली. फिलहाल वे क्रिकेट मैदान से दूर हैं, लेकिन क्रिकेट से नहीं. अपने परिवार के साथ उनका समय बीत रहा है, लेकिन बैट और बॉल अब भी उनके आस पास है. इस बार उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे अपनी मां के साथ बल्लेबाजी कर रहे हैं.  

बल्लेबाज श्रेयस अय्यर इस समय अपने परिवार के साथ घर पर सुकून के पल बिता रहे हैं. अय्यर का एक वीडियो उनकी आईपीएल 2025 फ्रेंचाइजी पंजाब किंग्स ने शेयर किया. इस वीडियो में वे अपनी मां के साथ घर के लिविंग रूम में क्रिकेट खेलते देखा गया, जहां उनकी मां रोहिणी अय्यर की एक गेंद ने उनका डिफेंस तोड़ दिया और वह बोल्ड हो गए. पंजाब किंग्स ने यह वीडियो के कैप्शन में लिखा, “एकमात्र मौका जब सरपंच बोल्ड होकर बुरा नहीं मानेंगे!” वीडियो में उनकी मां खुशी से चिल्लाती हैं “आउट!” 

श्रेयस और उनके माता-पिता के बीच बेहद प्यारा और सहज रिश्ता है. श्रेयस शायद एकमात्र भारतीय क्रिकेटर हैं, जिन्हें आज भी एयरपोर्ट छोड़ने उनके दोनों माता-पिता साथ जाते हैं. दोनों के बीच बॉडिंग भी काफी भावुक करने वाली है. दोनों के बीच खेल का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, लोगों को काफी पंसदी भी आ रहा है.

IPL में शानदार रहा अय्यर का प्रदर्शन

भारत की 18 सदस्यीय टेस्ट टीम से श्रेयस अय्यर को बाहर रखने पर सवाल उठने लगे हैं. यह फैसला उनके टेस्ट करियर के भविष्य को लेकर और भी शंकाएं खड़ी करता है. आईपीएल 2025 में श्रेयस अय्यर जबरदस्त फॉर्म में थे और पंजाब किंग्स को रनर-अप तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. उन्होंने इस सीजन में 50 से ऊपर की औसत और 175.07 की स्ट्राइक रेट से 604 रन बनाए, जिसमें 39 छक्के शामिल थे. यह उनका अब तक का सर्वश्रेष्ठ आईपीएल प्रदर्शन रहा.

2024 में खेला था आखिरी टेस्ट

इसके अलावा, उन्होंने रणजी ट्रॉफी में भी शानदार प्रदर्शन किया और दिसंबर 2024 में मुंबई को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी जिताने में कप्तानी भूमिका निभाई. उन्होंने ईरानी कप समेत कुल 9 प्रथम श्रेणी मैचों में दो शतक और तीन अर्द्धशतक की मदद से कुल 699 रन बनाए. फिर भी, यह सब टेस्ट टीम में वापसी के लिए पर्याप्त नहीं रहा. स्टार भारतीय बल्लेबाज अय्यर ने 2021 में कानपुर में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना टेस्ट क्रिकेट डेब्यू किया था. अपने करियर में उन्होंने अब तक 14 टेस्ट खेले हैं, जिसमें 36.86 की औसत से एक सेंचुरी और पांच फिफ्टी के साथ 811 रन बनाए हैं. भारत के लिए आखिरी बार उन्होंने 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में खेला था.

IND vs ENG 2nd Test मैच जीतने के लिए शुभमन गिल को क्या करना चाहिए? रवि शास्त्री ने दी ये सलाह

OMG लौट आए स्टेन और वार्न! उसी तेजी और टर्न से उड़े स्टंप्स-बिखरी गिल्लियां, गेंदों से बरपा कहर; विश्वास करना मुश्किल

वैभव सूर्यवंशी का प्रयास बेकार, आखिरी ओवरों में इंग्लैंड ने पलट दी बाजी, टीम इंडिया से ऐसे छीन ली जीत

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version