लीड्स और बर्मिंघम में किए गए ऐतिहासिक प्रदर्शन के उलट, गिल लॉर्ड्स में ब्रायडन कार्से की तेज गेंदबाजी का शिकार हो गए और सिर्फ 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. बावजूद इसके, उन्होंने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की. गिल ने 2002 में इंग्लैंड दौरे पर राहुल द्रविड़ द्वारा बनाए गए 602 रनों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया. विराट कोहली अब 2016 दौरे में बनाए गए 593 रनों के साथ तीसरे स्थान पर खिसक गए हैं.
इंग्लैंड में एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज
शुभमन गिल-607 रन (2025)
राहुल द्रविड़-602 रन (2002)
विराट कोहली-593 रन ( 2018)
सुनील गावस्कर- 542 (1979)
राहुल द्रविड़- 461 (2011)
सचिन तेंदुलकर- 428 (1996)
शुभमन गिल अब भारत के नंबर-4 बल्लेबाज हैं. गिल ने तीन टेस्ट मैचों में 101.17 के औसत से 607 रन बनाए हैं, जिसमें तीन शानदार शतक शामिल हैं. अभी दो टेस्ट बचे हैं, ऐसे में गिल के पास इस सीरीज को 1,000 रन के आंकड़े के साथ खत्म करने का मौका बना हुआ है.
मैच की स्थिति नाजुक
वहीं लॉर्ड्स में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच की बात करें, तो इंग्लैंड के दूसरी पारी में तय किए गए, 193 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत बेहद खराब रही. टीम इंडिया ने 41 रन पर ही 2 विकेट गंवा दिए. इस संकट की घड़ी में गिल पर केएल राहुल के साथ साझेदारी करने की जिम्मेदारी थी. लेकिन ब्रायडन कर्स ने भारत के घाव पर नमक छिड़कते हुए गिल को चकमा दे दिया और स्कोर 53/3 कर दिया. गेंद तेजी से अंदर आई और गिल की पैरों की मूवमेंट नहीं हो पाई, जिससे वह मिडल स्टंप के सामने फंस गए. केएल राहुल से सलाह के बाद उन्होंने डीआरएस लिया, लेकिन रिप्ले में साफ दिखा कि गेंद बल्ले को छूए बिना उनके पैड से टकराई और विकेट पर लगती. नतीजा, कप्तान गिल 6 गेंदों में 9 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.
गिल के आउट होने के बाद भारत ने आखिरी क्षणों में बचाव के लिए आकाश दीप को नाइटवॉचमैन के रूप में भेजा. उन्होंने 10 गेंदों का डटकर सामना किया. वहीं, जैसे-जैसे दिन का खेल खत्म हो रहा था, मैदान पर तनाव और भावनाएं उफान पर थीं. इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स ने मौके का फायदा उठाते हुए ऑफ स्टंप उड़ा दिया और भारत को 58/4 पर पहुंचा दिया. केएल राहुल नाबाद हैं, भारत को जीत के लिए अभी भी 135 रन की दरकार है, जबकि उसके 6 विकेट शेष हैं.
साइना नेहवाल और कश्यप का तलाक, 7 साल की शादी एक सोशल मीडिया पोस्ट से हुई समाप्त
विंबलडन को मिला नया विजेता, फाइनल में जानिक सिनर ने कार्लोस अल्काराज को हराकर जीता खिताब
Watch: आंद्रे रसेल की पत्नी ने किया अनोखा वर्कआउट, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल