Shubman Gill First Reaction after Test Captaincy Announced: भारतीय टेस्ट टीम अब एक नए दौर में प्रवेश कर रही है. इंग्लैंड दौरे के लिए बीसीसीआई ने कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली के संन्यास लेने के बाद शुभमन गिल को टीम की कमान सौंपी है. पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए गिल के कंधों पर दिया कार्यभार काफी बड़ा है, उन्हें इसके साथ ही विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत भी करनी है. एक बड़ी जिम्मेदारी मिलने पर गिल ने अपना पहला रिएक्शन दिया है. शुभमन गिल ने कहा है कि जब वह छोटे थे, तो उनका सपना भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलना था और अब उन्हें इस सबसे लंबे फॉर्मेट में भारतीय टीम की कप्तानी मिलना एक बड़े सम्मान की बात है. शनिवार को उन्हें आधिकारिक रूप से भारत की टेस्ट टीम का कप्तान नियुक्त किया गया, यह पद रोहित शर्मा के हाल ही में संन्यास लेने के बाद खाली हुआ था.
संबंधित खबर
और खबरें