Shubman Gill: पर्थ टेस्ट में भारतीय टीम ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की. यशस्वी जायसवाल और विराट कोहली के शतक की बदौलत भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों से हराया. हालांकि पहली पारी में भारत मात्र 150 रन पर आउट हो गया था. इस मैच में टीम इंडिया के स्क्वाड में शुभमन गिल नहीं शामिल हो पाए थे. उन्हें पर्थ के वाका स्टेडियम में अभ्यास के दौरान चोट लग गई थी. उनकी उंगली में सुधार तो हो रहा है, लेकिन अभी भी संभवतः वे टीम में शामिल न किए जाएं. मुंबई और भारत के पूर्व चयनकर्ता जतिन परांजपे के अनुसार गिल चोट के कारण “दो से तीन टेस्ट” से चूक सकते हैं. परांजपे ने कहा था, “मैं अपने पिछले अनुभव से जानता हूं कि उंगली की चोटें, खासकर अंगूठे में लगी चोट को ठीक होने में दो से चार सप्ताह लगते हैं, इसलिए अगर वह दो से तीन टेस्ट मैच नहीं खेल पाते हैं तो आश्चर्यचकित न हों.”
संबंधित खबर
और खबरें