‘आज की सुबह इस…’, ओवल फतह के बाद दहाड़े शुभमन गिल, बताई नई टीम इंडिया की ताकत

Shubman Gill reaction after historic win at Oval: ओवल टेस्ट के चौथे दिन इंग्लैंड जीत की ओर बढ़ रहा था, लेकिन सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने भारत को मैच में वापस ला दिया. आखिरी दिन 35 रन की जरूरत और 4 विकेट हाथ में होने के बावजूद भारत ने रोमांचक जीत दर्ज कर सीरीज बराबर की. कप्तान शुभमन गिल ने कहा कि यह जुझारूपन ही बदलते दौर की भारतीय टीम की असली पहचान है.

By Anant Narayan Shukla | August 5, 2025 7:24 AM
an image

Shubman Gill reaction after historic win at Oval: ओवल में खेले जा रहे अंतिम टेस्ट के चौथे दिन भारत पूरी तरह से निराश दिख रहा था. हैरी ब्रूक और जो रूट की बदौलत इंग्लैंड रिकॉर्ड लक्ष्य हासिल करने की ओर अग्रसर धा, लेकिन मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने मेहमान टीम को जोरदार वापसी दिलाई. सोमवार की सुबह भी हालात भारत के पक्ष में नहीं थे, इंग्लैंड को केवल 35 रन की जरूरत थी और 4 विकेट हाथ में थे. लेकिन गिल एंड कंपनी एक शानदार जीत हासिल करने में कामयाब रही और श्रृंखला बराबर कर ली. बदलाव के दौर से गुजर रही भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैच की टेस्ट श्रृंखला में द ओवल में खेले गए रोमांचक आखिरी दिन सहित कभी हार नहीं मानी और कप्तान शुभमन गिल ने सोमवार को कहा कि यही जुझारूपन उनकी टीम की पहचान है. 

रोहित शर्मा और विराट कोहली के संन्यास के बाद और मोहम्मद शमी जैसे सीनियर खिलाड़ी की अनुपस्थिति में गिल और उनकी टीम के लिए यह एक बड़ी श्रृंखला थी. यहां तक कि जसप्रीत बुमराह भी सभी मैचों के लिए उपलब्ध नहीं थे जिससे टीम को हर मैच में गेंदबाजी संयोजन बदलना पड़ा. गिल ने मैच के बाद कहा, ‘‘आज सुबह हमने जो किया उससे पता चलता है कि यह टीम क्या है. 70 के आसपास रन, सात विकेट हाथ में (चौथे दिन). ब्रूक और रूट जिस तरह से खेल रहे थे दुनिया की अधिकतर टीमें खुद को मौका नहीं देतीं.’’ 

पहली पारी में भारत ने 224 रन बनाए, वहीं इंग्लैंड ने 247 रन बनाकर 23 रन की लीड ली. फिर भारत के लिए दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल का शतक और आकाशदीप, रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर का अर्धशतक आया, जिसकी बदौलत भारत ने 396 रन स्कोर बोर्ड पर टांग दिए और इंग्लैंड को 374 रन का लक्ष्य दिया. लेकिन गेंदबाजों की शानदार वापसी की बदौलत भारत ने इंग्लैंड को 367 पर रोककर 6 रन से मुकाबले को अपने नाम कर लिया. गिल ने इस पर कहा, ‘‘लेकिन इस टीम का मानना है कि जब भी हमें कोई मौका मिलता है जो हम उस पर आगे बढ़ते हैं. और ब्रूक के आउट होने के बाद हम यही बात कर रहे थे और फिर हमें बेथेल का शुरुआती विकेट मिल गया, यह हमारा मौका था, आइए उन पर दबाव बनाने की कोशिश करें.’’

भारतीय कप्तान ने कहा, ‘‘जब आपके पास सिराज जैसा गेंदबाज हो तो कप्तान के तौर पर आपका काम बहुत आसान हो जाता है. आप बस मैदान पर खड़े होते हैं और आप बस उनकी गेंदबाजी की सराहना करना चाहते हैं.’’ पूरी श्रृंखला में उतार-चढ़ाव देखने को मिले और दोनों टीमें जी-जान से लड़ीं. जैसे-जैसे सीरीज आगे बढ़ी, गिल एक बल्लेबाज और कप्तान के रूप में निखरते गए.

गिल ने कहा, ‘‘ऐसे कई पल आते हैं जब आपको लगता है कि यह सफर सार्थक है, वह पल जो हमने सुबह देखा था. और कई उतार-चढ़ाव आए और यह अपेक्षित भी है, खासकर खेलों में.’’ उन्होंने आगे कहा, ‘‘जाहिर है कि हर मैच या हर बार जब आप बल्लेबाजी करने जाते हैं तो आप अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं, आप शतक बनाना चाहते हैं. लेकिन दुर्भाग्य से खेल या जीवन ऐसे नहीं चलता. आपको जीवन के उतार-चढ़ाव से पार पाना चाहिए और हर समय संतुलित रहने की कोशिश करनी चाहिए.’’

ये भी पढ़ें:-

हम कभी हार नहीं मानेंगे…, ओवल में जीत के बाद भावुक हुए गौतम गंभीर, ऐसा रिएक्शन देख सब हैरान

सिर्फ जस्सी भाई नहीं, ओवल टेस्ट के बाद ‘डीएसपी सिराज’ पर भी बढ़ा भारत का भरोसा

सांसें रोक देने वाली वो 13 गेंदें, एटकिंसन ने दो बार छीन ही लिया था भारत से मैच

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version